BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 फ़रवरी, 2005 को 18:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत का पलड़ा भारी है: किरमानी

सैयद किरमानी
किरमानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं
अपने ज़माने के मशहूर विकेटकीपर और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रह चुके सैयद किरमानी का मानना है कि पाकिस्तान के मुक़ाबले भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.

किरमानी: भारत का मनोबल काफ़ी बढ़ा हुआ है और उसका पलड़ा भारी है. क्योंकि भारत ने पिछले साल पाकिस्तान में टेस्ट और एक दिवसीय सिरीज़ में जीत हासिल की थी.

मगर इस मनोबल को क़ायम रखने के लिए दबाव भारत पर रहेगा क्योंकि ये होम सिरीज़ है और पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ मैचों में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया भी है. पाकिस्तान के पास कई अच्छे उभरते हुए बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ भी मौजूद हैं.

पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें लगभग एक तरह की समस्याओं का ही सामना करती रही हैं- फ़िटनेस की समस्या है, ख़ासकर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए. अब जब घायल गेंदबाज़ दोबारा फ़िट होकर मैदान पर उतरेंगे, तब क्या उनपर भी एक तरह का दबाव होगा? ऐसे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है क्या?

किरमानी: फ़िटनेस की समस्या हर टीम में रहती ही है, ख़ासकर जब इतनी ज़्यादा क्रिकेट खेली जा रही हो और सबसे ज़्यादा ख़तरा तेज़ गेंदबाज़ों को रहता है.

इसमें कोई फ़िक्र की बात नहीं है. अगर खिलाड़ी घायल होते हैं तो टीमें ‘स्टैंड बाई’ खिलाड़ियों को तैयार रखती हैं.

टीम में कई उभरते हुए खिलाड़ी मौजूद हैं और पाकिस्तान की टीम भी कई युवा खिलाड़ियों को लेकर आ रही है.

सैय्यद किरमानी आप अपनी विधा - विकेटकीपिंग के बारे में क्या सोचते हैं. भारत की ओर से विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा? पार्थिव पटेल, महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक, ये तीन नाम हैं, इनमें से कौन टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करेगा और कौन एक दिवसीय मैचों में? आपकी राय क्या है?

किरमानी: पिछली दो श्रृंखलाओं में कार्तिक और धोनी दोनों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि धोनी को एक दिवसीय मैचों के लिए रखा जाएगा.

चूँकि वो दिनेश कार्तिक की अपेक्षा अधिक अनुभवी बल्लेबाज़ हैं. टेस्ट मैचों में कार्तिक को ज़रूर मौक़ा दिया जाएगा क्योंकि पिछली कई सिरीज़ में खासकर होम सिरीज़ में उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था.

अब इन दोनों विकेटकीपरों पर नज़र रखी जाएगी. देखा जाएगा कि कौन कितना अच्छा खेलता है, किसमें ज़्यादा आत्मविश्वास है, उसी के आधार पर चयन होगा.

जहाँ तक पार्थिव पटेल का सवाल है तो पिछले मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन अगर कार्तिक या धोनी नहीं चल पाए तो पार्थिव पटेल को मौक़ा मिल सकता है.

वैसे ज़्यादा उम्मीद यही है कि धोनी और कार्तिक ही पाकिस्तान के विरूद्ध विकेटकीपिंग की बागडोर संभालेंगे.

आमिर सुहैलमज़बूत है भारतीय बैटिंग
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आमिर सुहैल मानते हैं कि भारतीय बैटिंग मज़बूत है.
ज़हीर अब्बासगेंदबाज़ों में अनुभव नहीं
ज़हीर अब्बास मानते हैं कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों में अनुभव की कमी है.
इंज़मामुल हक़'दबाव भारत पर होगा'
पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम कहते हैं कि आगामी सिरीज़ में दबाव भारत पर होगा.
गायकवाड़अच्छे प्रदर्शन की ज़रूरत
अंशुमान गायकवाड़ का कहना है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन से होगी जीत.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>