BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 फ़रवरी, 2005 को 16:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जॉन राइट ने पद छोड़ने का संकेत दिया
जॉन राइट
राइट ने कहा उनकी प्राथमिकता पाकिस्तान सिरीज़ है
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ भारत के साथ उनका आख़िरी सिरीज़ हो सकता है.

नवंबर 2000 से भारतीय कोच की ज़िम्मेदारी संभाल रहे जॉन राइट ने कहा कि उनका अनुबंध इस साल मई में ख़त्म हो रहा है और हमेशा ये अटकलें तो लगाई ही जाती हैं कि उसके बाद क्या होगा.

राइट ने कहा, "मेरा मानना है कि नया अनुबंध 2007 विश्व कप तक का हो सकता है. मैं नहीं समझता कि मैं उस समय तक ये ज़िम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो पाऊँगा."

वर्ष 2000 में भारतीय टीम के कोच का पद संभालने के बाद से भारत ने अभी तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से भारत को 20 में जीत मिली है तो 14 में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है और 15 मैच ड्रॉ रहे हैं.

उपलब्धि

उनके कोच पद पर रहते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सिरीज़ 1-1 से ड्रा कराया था तो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी उसी की धरती पर जीत हासिल की थी.

 मेरा मानना है कि नया अनुबंध 2007 विश्व कप तक का हो सकता है. मैं नहीं समझता कि मैं उस समय तक ये ज़िम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो पाऊँगा
जॉन राइट

राइट के अधीन भारतीय टीम ने 124 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं जिनमें से 66 में उसमें जीत मिली है और 52 में हार. इनमें से एक मैच विश्व कप का फ़ाइनल भी था जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया से पिट गया था.

हालाँकि अभी जॉन राइट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस बारे में सलाह मशविरा नहीं किया है. लेकिन वे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ को प्राथमिकता देते हैं.

उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता पाकिस्तान सिरीज़ है, जो हम सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. बाक़ी चीज़ें तो अपने आप ठीक हो जाएँगी."

जॉन राइट भारतीय टीम का कोच बनने से पहले इंग्लिश काउंटी टीम केंट के कोच थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>