|
सचिन के लिए अहम दलीप ट्रॉफ़ी मैच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने उम्मीद जताई है कि वे अगले महीने पाकिस्तान के विरूद्ध शुरू होनेवाली घरेलू श्रृंखला में टीम का साथ दे सकेंगे. कोहनी की लंबी चोट से जूझ रहे 31 वर्षीय सचिन मंगलवार से पश्चिमी ज़ोन और दक्षिणी ज़ोन के बीच होनेवाले दलीप ट्रॉफ़ी के मैच में खेलेंगे. हैदराबाद में होनेवाले चार दिवसीय मैच में सचिन पश्चिम क्षेत्र की टीम की कमान सँभाल रहे हैं. उन्होंने कहा,"मुझे देखना है कि मैं कैसा खेल पाता हूँ. किसी को नहीं पता कि क्या होगा मगर अभी मैं पूरी तरह से फ़िट हूँ". पिछले दिसंबर में भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के बाद से ही सचिन टीम से बाहर हैं. फ़िटनेस से जूझ रहे तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान भी पिछले अर्से में कई मैचों से बाहर रहे मगर वे भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होनेवाली श्रृंखला में वापसी कर सकते हैं. इंज़मामुल हक़ के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम 28 फ़रवरी को दिल्ली पहुँच रही है. पिछले छह वर्ष में पाकिस्तान का ये पहला भारत दौरा होगा. पाकिस्तानी टीम भारत के विरूद्ध तीन टेस्ट और छह वन डे मैच खेलेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||