|
दोनों टीमों के 'योद्धा' आमने-सामने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट टीमें फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में मैदान में तो भिड़ने वाली हैं, उससे पहले दोनों कप्तान 'योद्धा' के रूप में आमने-सामने हाथ आज़मा रहे हैं. जी हाँ, भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ ने इस सिरीज़ के प्रचार के लिए एक टेलीविज़न विज्ञापन में हिस्सा लिया जिसमें वे योद्धा की वेशभूषा में हैं और उनके हाथों में हैं हथियार के बजाय बल्ले. इन दोनों योद्धाओं को मुग़लों की युद्ध की वेशभूषा में दिखाया गया है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ ने इस मौक़े पर भारतीय टीम को चुनौती भी दे दी कि पाकिस्तानी टीम को कमज़ोर नहीं समझा जाए. भारत के लिए रवाना होने से पहले हक़ ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस समय पाकिस्तानी टीम जोशो-ख़रोश से भरी हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास शेर का दिल है और भारत में कामयाबी हासिल करने के लिए ऐसी ही भावना की ज़रूरत है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफ़राज़ नवाज़ ने कहा कि विज्ञापन में तो दोनों कप्तान लड़ाकुओं के रूप में आमने-सामने हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नहीं होगा और यह मैच दोस्ताना माहौल में होंगे. सूचनाओं के मुताबिक़ यह विज्ञापन दोनों टीमों के बीच सिरीज़ शुरू होने से पहले और उसके दौरान दिखाए जाएंगे. पाकिस्तानी टीम 25 फ़रवरी को भारत पहुँचेगी और भारतीय टीम के साथ तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने 1999 में भारत का दौरा किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||