|
शोएब के ख़िलाफ़ अनुशासन की जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को एक अनुशासनात्मक पूछताछ में पेश होने के आदेश दिए गए हैं और यह ऐसे मौक़े पर किया गया है जब भारत के लिए पाकिस्तानी टीम की घोषणा की जाने वाली है. शोएब अख़्तर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान रात्रि क्लबों में जाकर और बोर्ड की बिना इजाज़त के मीडिया से बातचीत करके अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है. यह सुनवाई गुरूवार को लाहौर में होगी और उसके एक दिन बाद नतीजा आ जाने की संभावना है. शोएब अख़्तर ने इन आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि सिडनी में एक पार्टी में उनके जो फोटो पेश किए गए हैं वे नक़ली हैं. अनुशासनात्मक सुनवाई करने वाले पैनल में एक न्यायमूर्ति आलम आमिर ख़ान के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के दो सदस्य मक़बूल इलाही मलिक और अब्दुल सलाम कंवर शामिल होंगे. इस बीच शोएब अख़्तर अपने घुटने की चोट से परेशान हैं जिसकी वजह से भारत दौरे में उनके शामिल होने पर भी कुछ शक पैदा हो गया है. मुख्य चयनकर्ता वसीम बारी ने कहा, "शोएब ने मुझे बताया है कि उनके घुटने में अब भी समस्या है और उन्हें उस उबरने के लिए कुछ वक़्त चाहिए. मैंने उन्हें बता दिया है कि पाकिस्तान को भारत दौरे के लिए बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त शोएब की ज़रूरत है." शोएब अख़्तर को आगाह कर दिया गया है कि अगर वह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो उन्हें भारत दौरे से निकाला भी जा सकता है. सोमवार से शुरू हुए एक चार दिवसीय मैच में उन्होंने खेलने से इनकार भी कर दिया. वसीम बारी ने कहा, "नहीं खेलने का फ़ैसला उनका अपना है लेकिन यह उनकी ही भलाई के लिए है कि वह फिटनैस पर पूरा ध्यान दें क्योंकि यह उनकी छवि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है." पाकिस्तान के चयनकर्ता भारत दौरे के लिए टीम का चयन करने के लिए शनिवार को मिलेंगे. पाकिस्तानी टीम का पिछले छह साल में यह पहला भारतीय दौरा होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||