|
'शोएब की कमी नहीं पूरी कर सकता' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-पाकिस्तान सिरीज़ पर क्या कहते हैं पाकिस्तान के ऑल राउंडर और ऑस्ट्रेलिया दौरे के सफलतम गेंदबाज़ राणा नवीदुल हसन. शोएब अख़्तर की ग़ैर मौजूदगी में उन पर बड़ी ज़िम्मेदारी है. कैसी चल रही है आपकी तैयारी? नवीदुल हसन- अल्लाह का बहुत शुक्र है. फ़र्स्ट क्लास चल रही है. चार-पाँच दिन हुए ट्रेनिंग शुरू किए. थोड़े दिन आराम किया क्योंकि लंबा टूर करके आए थे. अब कैंप में जमकर तैयारी होगी और मुझे उम्मीद है कि अच्छे मैच होंगे और अच्छा टूर रहेगा. भारतीय बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाने के लिए क्या आपने कोई विशेष रणनीति बनाई है? नवीदुल हसन-कोई ख़ास नहीं है, बस यही है कि लाइन-लेंथ ठीक रखते हुए गेंदबाज़ी करेंगे और कोशिश हमारी यही होगी कि लाइन-लेंथ पर बॉल करें. जब आपकी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तब, ख़ासकर आपका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था. अब जब आप भारत के दौरे पर जा रहे हैं, तब शोएब अख़्तर टीम में नहीं होंगे. ऐसे में आपके कंधों पर सारा दारोमदार है. आपने शोएब की कमी पूरी करने की क्या योजना बनाई है. नवीदुल हसन- मैं शोएब भाई की कमी कैसे पूरी कर सकता हूँ? मैं इतना बड़ा बॉलर नहीं हूँ और समी मुझसे सीनियर बॉलर हैं और अभी फॉर्म में हैं. वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और फिट हैं. मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूँ और ख़ुद पर यक़ीन है कि मैं बेहतर प्रदर्शन दे सकूँगा और मुझे उम्मीद है कि रज़्ज़ाक़ भाई और ख़लील हमारा अच्छा साथ देंगे. बहरहाल, शोएब भाई की कमी को जहाँ तक पूरी कर पाया वहाँ तक पूरी कोशिश करूँगा. भारत की बल्लेबाज़ी में कहीं कोई कमज़ोरी आपको दिखाई देती है जिसका आप भरपूर फ़ायदा उठाने की योजना बना रहे हों? नवीदुल हसन- जहाँ तक भारत की बल्लेबाज़ी का ताल्लुक है तो वहाँ की पिच बैटिंग के लायक हैं और उसके पास वर्ल्ड क्लास बैट्समैन हैं. मेरी कोशिश यही होगी कि मैं उन्हें रन नहीं लेने दूँ और लाइन और लेंथ पर बॉलिंग करूँ. कभी-कभी थोड़ी स्लो डिलीवरी डालने की भी कोशिश करूँगा. वो बहुत अच्छे बल्लेबाज़ हैं और उन्हें बहुत सोच समझकर गेंद डालनी होगी. आपकी टीम का मनोबल कैसा है और किस तरह से वह मुक़ाबले के लिए तैयार हो रही है. नवीदुल हसन- अभी कुछ ही दिन पहले हम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करके आए हैं और यह दौरा अच्छा ही रहा था. काफी जूनियर लड़के थे, लेकिन हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा, बहुत सुधार किया अपने खेल में. हमारे सामने बड़ी टीम थी. वर्ल्ड चैंपियन टीम थी, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थी जिसके ख़िलाफ़ हमारा प्रदर्शन इतना अच्छा रहा तो सब लोग, माशा अल्लाह, फ़ॉर्म में हैं, और बहुत अच्छा तालमेल बना हुआ है हमारी टीम का. इंशा-अल्लाह, हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बहुत अच्छा मनोबल है, काफी ऊँचा है ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद. इससे पहले हमने भारत को चार मैचों में लगातार शिकस्त दी है तो हम अपने इस अच्छे प्रदर्शन को बरक़रार रखने की पूरी कोशिश करेंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||