 |  नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं गांगुली |
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि आगामी भारत पाकिस्तान शृंखला के दौरान वीवीएस लक्ष्मण तुरुप का पत्ता साबित होंगे. गांगुली बीबीसी हिंदी और बीबीसी उर्दू के संयुक्त आपकी बात कार्यक्रम में दुनिया भर के श्रोताओं के जवाब दे रहे थे. यह पूछे जाने पर कि आगामी शृंखला में किस खिलाड़ी को वह तुरुप का पत्ता मानते हैं, गांगुली ने कहा कि वैसे तो सभी खिलाड़ी मैच जिताने वाले हैं लेकिन मुझे लगता है कि लक्ष्मण इस शृंखला में बहुत रन बनाएगा. गांगुली ने भारतीय टीम में मोहम्मद कैफ़ को शामिल नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह चयनकर्ताओं का फैसला है और वैसे भी कैफ कभी भी टीम में वापसी करने में सक्षम है. टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में बार बार बदवाल के बारे में गांगुली का कहना था कि एकदिवसीय मैचों में लचीला रुख अपनाना ठीक रहता है और टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ी क्रम में अधिक बदलाव नहीं किया जाता.  |  लक्ष्मण पर भरोसा जताया गांगुली ने |
यह पूछे जाने पर कि वो बार बार सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अलग अलग खिलाड़ियों को क्यों सामने लाते हैं तो उनका कहना था कि इसी के तहत सहवाग जैसा खिलाड़ी सामने आया है. उन्होंने युवराज के चयन का बचाव किया और कहा कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. |