BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 मार्च, 2005 को 16:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लक्ष्मण होंगे तुरुप का पत्ता: गांगुली
गांगुली
नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि आगामी भारत पाकिस्तान शृंखला के दौरान वीवीएस लक्ष्मण तुरुप का पत्ता साबित होंगे.

गांगुली बीबीसी हिंदी और बीबीसी उर्दू के संयुक्त आपकी बात कार्यक्रम में दुनिया भर के श्रोताओं के जवाब दे रहे थे.

यह पूछे जाने पर कि आगामी शृंखला में किस खिलाड़ी को वह तुरुप का पत्ता मानते हैं, गांगुली ने कहा कि वैसे तो सभी खिलाड़ी मैच जिताने वाले हैं लेकिन मुझे लगता है कि लक्ष्मण इस शृंखला में बहुत रन बनाएगा.

गांगुली ने भारतीय टीम में मोहम्मद कैफ़ को शामिल नहीं किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह चयनकर्ताओं का फैसला है और वैसे भी कैफ कभी भी टीम में वापसी करने में सक्षम है.

टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में बार बार बदवाल के बारे में गांगुली का कहना था कि एकदिवसीय मैचों में लचीला रुख अपनाना ठीक रहता है और टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ी क्रम में अधिक बदलाव नहीं किया जाता.

लक्ष्मण
लक्ष्मण पर भरोसा जताया गांगुली ने

यह पूछे जाने पर कि वो बार बार सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अलग अलग खिलाड़ियों को क्यों सामने लाते हैं तो उनका कहना था कि इसी के तहत सहवाग जैसा खिलाड़ी सामने आया है.

उन्होंने युवराज के चयन का बचाव किया और कहा कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.

गांगुलीसौरभ से सवाल-जवाब
पाकिस्तान दौरे को लेकर बीबीसी स्पोर्ट्स ने सौरभ से बातचीत की.
सौरभ गांगुलीसौरभ की नई पारी
कपिलदेव और सचिन के बाद अब सौरभ गांगुली भी रेस्तराँ खोल रहे हैं.
आईसीसीआईसीसी रैंकिंग शुरू
आईसीसी ने एलजी के साथ मिलकर नई रैंकिंग सिस्टम शुरू करने की घोषणा की.
सौरभ गांगुलीक्रिकेट के योद्धा
भारत और पाकिस्तानी कप्तान मैच से बाहर 'योद्धा' के रूप में आमने-सामने हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>