|
आईसीसी ने शुरू की आधिकारिक रैंकिंग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहली बार खिलाड़ियों की आधाकारिक रैंकिंग जारी करने का फ़ैसला किया है. आईसीसी ने उपभोक्ता सामग्री बनाने वाली कंपनी एलजी के साथ मिलकर ऐसा करने की घोषणा की है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैल्कम स्पीड ने बताया कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से ही खिलाड़ियों के लिए आधिकारिक रैंकिंग जारी करने पर विचार चल रहा था. दिल्ली में हुए एक समारोह में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे चैंपियनशिप की ट्रॉफ़ी भी लाँच की गई. इस ट्रॉफ़ी का नाम प्रायोजक के नाम पर ही रखा गया है. इस मौक़े पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली और दो पूर्व कप्तान सुनील गावसकर और कृष्णामचारी श्रीकांत भी मौजूद थे. 'एलजी आईसीसी प्लेयर रैंकिंग' 1987 में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर द्वारा शुरू की गई रैंकिंग सिस्टम पर ही आधारित रहेगी. पिछले 18 सालों से लागू इस रैंकिंग सिस्टम की प्रायोजक है प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स कंपनी. मानदंड भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि यह रैंकिंग खिलाड़ियों और टीमों के लिए एक मानदंड बनेगा और सभी खिलाड़ी सूची में शामिल होने के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे. गांगुली ने कहा, "खिलाड़ियों की रैंकिंग पहले भी कई बार आज़माई गई है. लेकिन अब आधिकारिक रूप से इसे जारी किए जाने की घोषणा अच्छी ख़बर है." इस मौक़े पर पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा कि क्रिकेट में आंकड़ों को बहुत बड़ा योगदान होता है और इससे बढ़कर रोचक बात क्या होगी कि खिलाड़ियों और टीमों की रैंकिंग आधिकारिक रूप से जारी होगी. इस समय भारत के राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ों की सूची में सबसे आगे हैं जबकि ग्लेन मैकग्रा टेस्ट गेंदबाज़ों में आगे हैं. जबकि एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट बल्लेबाज़ों में और दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पोलक गेंदबाज़ों में सबसे आगे हैं. टेस्ट टीमों की सूची में ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है जबकि इंग्लैंड दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है. जबकि वनडे टीमों की सूची में भी ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है जबकि न्यूज़ीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||