|
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी जीत, पाकिस्तान हारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में चल रही वीबी सिरीज़ में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. होबर्ट में बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया को 45 ओवर में जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने 43 ओवर में ही छह विकेट के नुक़सान पर बना लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 97 रन बनाए माइकल क्लार्क ने. डेरेन लीमैन 49 रन पर नाबाद रहे जबकि सलामी बल्लेबाज़ के रूप में क्लार्क के साथ मैदान पर उतरे साइमन कैटिच ने 38 रनों की पारी खेली. एडम गिलक्रिस्ट की जगह विकेटकीपिंग कर रहे ब्रैड हाडिन ने भी 30 गेंदों पर तबाड़तोड़ 30 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने दो विकेट लिए जबकि राना नवीद उल हसन, शाहिद अफ़रीदी, मोहम्मद हफ़ीज़ और अज़हर महमूद ने एक-एक विकेट लिए. पाकिस्तानी पारी इससे पहले शाहिद अफ़रीदी की आतिशी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 272 रन बनाए. अफ़रीदी ने 26 गेंदों पर 56 रन ठोंक डाले.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन विकेटकीपर कामरान अकमल को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतारने का फ़ैसला फ़ायदेमंद साबित नहीं हुआ और वे सिर्फ़ पाँच रन बनाकर ही आउट हो गए. मोहम्मद हफ़ीज़ भी बिना कोई रन बनाए ब्रेट ली के शिकार बने. लेकिन शोएब मलिक और सलमान बट ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़. शोएब मलिक 31 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे छोर पर टिके सलमान बट ने अर्धशतक लगाया और वे 61 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और युसूफ़ योहाना के बीच चौथे विकेट के लिए 74 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. पहले आउट हुए योहाना जो 30 रन बना पाए. इसके बाद कप्तान इंज़माम भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और 68 रन बनाकर आउट हुए. हालाँकि कप्तान इंज़माम ने पाकिस्तान की पारी में सर्वाधिक 68 रन बनाए लेकिन सबसे आकर्षक पारी खेली शाहिद अफ़रीदी ने. उन्होंने पिच पर आते ही आतिशी पारी खेलनी शुरू की. उन्होंने 26 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. आख़िरी ओवरों में बने महत्वपूर्ण रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में सात विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैकग्रा और माइकल कैस्परोविच ने दो-दो विकेट लिए. ब्रेट ली, एंड्रयू सिमंड्स और ब्रैड हॉग ने एक-एक विकेट चटकाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||