|
वनडे मैचों में लौट सकते हैं शेन वॉर्न | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि शेन वॉर्न एकदिवसीय मैचों में वापस लौट सकते हैं. वॉर्न ने 2003 में वनडे मैच से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वर्ष 2003 में वॉर्न ने घोषणा की थी कि वे ज़्यादा ध्यान टेस्ट मैचों में देना चाहते हैं और उन्हें कंधे में भी तकलीफ़ है जिसे वे ज़्यादा बढ़ाना नहीं चाहते. लेकिन गिलक्रिस्ट उनकी वापसी को लेकर आशान्वित हैं. गिलक्रिस्ट का कहना है कि अगर दक्षिण अफ़्रीका में हुए विश्व कप में वॉर्न को खेलने का मौक़ा मिलता तो वे फ़ाइनल मैच के स्टार होते. पाबंदी ड्रग टेस्ट में नाकाम होने के कारण वॉर्न के विश्व कप में खेलने पर पाबंदी लग गई थी. हाल ही में सूनामी पीड़ितों के लिए हुए विशेष मैच में वॉर्न ने विश्व एकादश की ओर से मैच खेला और शानदार प्रदर्शन किया. गिलक्रिस्ट ने कहा कि वे वॉर्न की वनडे टीम में वापसी का समर्थन करेंगे. हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि अभी कुछ भी तय नहीं है. वॉर्न ने अपना आख़िरी वनडे मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जनवरी 2003 में खेला था. उसके बाद उन्हें सूनामी मैच में खेलने का मौक़ा मिला. मैच के बाद उन्होंने कहा था, "मैंने मैच का पूरा आनंद लिया. मैंने अपने को आराम देने के लिए वनडे मैचों से संन्यास लिया है." वॉर्न ने कहा कि अभी भी वे वनडे मैचों से अलग हैं लेकिन वनडे खेलने में उन्हें आनंद आता है. उन्होंने यह भी कहा कि कल क्या होगा कौन जानता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||