|
नज़र कुंबले और इंज़माम पर:कपिल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
1983 का क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का कहना है कि आगामी भारत-पाकिस्तान श्रंखला का परिणाम अनिल कुंबले और इंज़िमाम उल हक़ की फॉर्म पर निर्भर कर सकता है. बीबीसी हिंदी सेवा के विशेष कार्यक्रम 'आपकी बात-बीबीसी के साथ' में श्रोताओं के सवालों के जवाब में कपिल ने कहा, "अनिल अगर चल गए तो दो घंटे में मैच का रुख़ बदल सकते हैं, वो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऐसा पहले भी कर चुके हैं." "उसी तरह पाकिस्तान की तरफ़ से कप्तान इंज़माम की भूमिका महत्त्वपूर्ण है. यहाँ खेलने के लिए उन्हें घर जैसे ही विकेट और मौसम मिलेंगे." कपिल देव का कहना था कि घरेलू श्रंखला जीतने के लिए दबाव भारत पर होगा और जिस तरह पिछले साल पाकिस्तान की टीम को घर पर भारत से हारने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा था, इस बार भी मेज़बान टीम को इस परिस्थिति से बचना होगा. कपिल ने कहा कि भारतीय टीम में कई बड़े नाम हैं और श्रृंखला जीतने के लिए बड़े सितारों को टीम की तरह खेलते हुए एक-दूसरे का साथ देना होगा. सचिन की फिटनैस और फॉर्म के बारे में भारत के महान ऑलराउंडर का कहना है कि सचिन 15 वर्षों से भारत के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन वो हमेशा जवान ही नहीं रहेंगे. श्रृंखला में और क्या चीजें महत्वपूर्ण हो सकती हैं? इसके जवाब में कपिल देव का कहना था कि श्रृंखला के पहले पाँच दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि फिलहाल दोनों टीमें दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि जो टीम पहले टेस्ट की शुरुआत अच्छी तरह करेगी वही पूरी श्रृंखला में भी दबाव बनाए रख सकती है. भारतीय टीम के बारे में कपिल का कहना था कि टीम में बड़े-बड़े नाम हैं और टीम कागज़ पर काफी मज़बूत दिखती है लेकिन उसे मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी बात बनेगी. सौरभ गांगुली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर पूर्व प्रशिक्षक का कहना था, "जब सौरभ कप्तान बने थे तो उन पर दबाव था लेकिन अब वो खुल कर खेल रहे हैं. उनमें प्रतिभा बहुत है. उन्हें अपने प्रदर्शन के बारे में न सोच कर टीम के बारे में सोचना चाहिए तब वो अच्छा करेंगे." टीम में हरफ़नमौला खिलाड़ियों की कमी के बारे में कपिल देव ने कहा कि इस पर उन्हें आश्चर्य होता है कि लोग ऑलराउंडर क्यों नहीं बनते. यह बहुत आसान काम हैं. अच्छी गेंदबाज़ी कीजिए और 40-50 रन बनाइए. आप अच्छे ऑलराउंडर हो सकते हैं. मोहम्मद कैफ़ को टीम में शामिल नहीं किए जाने के बारे में कपिल ने कहा कि जब भी किसी खिलाड़ी को नहीं चुना जाता है तो दस बातें होती हैं. अभी समय है कैफ़ को और मौक़े मिलेंगे. कपिल का कहना था कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे अधिक दिन तक टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||