|
अभ्यास मैच में शुक्रवार को भी बारिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को धरमशाला में दूसरे दिन भी अभ्यास का पूरा मौक़ा नहीं मिल पाया क्योंकि बोर्ड एकादश के ख़िलाफ़ उनका अभ्यास मैच ख़राब मौसम की भेंट चढ़ गया. हालाँकि पाकिस्तानी टीम का दूसरे दिन तक के खेल के बाद 273 का स्कोर रहा जिसके बाद बोर्ड एकादश ने खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 91 रन बनाए थे. मैच का लगभग आधा समय ख़राब मौसम की वजह से बर्बाद हो गया. अब्दुर्रज़्ज़ाक ने 63 रन की अच्छी पारी खेली जिसकी बदौलत पाकिस्तानी टीम ने आउट होने तक 273 रन बनाए थे. लेकिन जब बोर्ड एकादश की टीम ने खेलना शुरू किया तो मोहम्मद कैफ़ के 42 रन के बेहतरीन स्कोर ने मेज़बान टीम को भी खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 91 रन के स्कोर पर पहुँचा दिया. पाकिस्तान की तरफ़ से आसिम कमाल का विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया था और उन्हें शिब पॉल ने पिछले दिन के 43 में कुछ भी जोड़ने का मौक़ा नहीं दिया. लेकिन रज़्ज़ाक ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने दो छक्कों और दस चौकों लगाकर कामरान अकमल के साथ 59 रन की साझेदारी निभाई. कामरान अकमल ने 34 रन बनाए. रज़्ज़ाक ने कहा, "मेरी मंशा इस मौक़े को अभ्यास के लिए इस्तेमाल करने की थी और अर्द्धशतक लगाकर सचमुच मेरा भरोसा बढ़ा है." भारत के ऑफ़ स्पिनर वेनुगोपाल राव ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए और रज़्ज़ाक की पारी को समाप्त करने वाला कैच भी उन्होंने ही मिड विकेट पर लपका. उस गेंद को नीरज पटेल ने फेंका था. भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ़ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने से कुछ ख़फ़ा हैं और उन्होंने शुक्रवार को मोहम्मद समी के एक ही ओवर में लगातार दो चौके लगाए. जब रज़्ज़ाक गेंदबाज़ी के लिए आए तो उन्होंने उनकी गेंदों पर भी यही दोहराया. लेकिन बारिश ने मोहम्मद कैफ़ को अर्द्धशतक बनाने से रोक दिया और जाधव ने दिन का खेल समाप्त होने तक 30 रन बनाए थे. उधर रज़्ज़ाक का कहना था, "ऑस्ट्रेलिया के बाद मुझे गेंदबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला क्योंकि पाकिस्तान में बारिश हो रही थी. आज मुझे लगा कि मैं अपनी रफ़्तार फिर से पकड़ रहा हूँ." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||