|
अभ्यास मैच की जगह से असंतुष्ट पाक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के साथ क्रिकेट श्रंखला की शुरुआत से पहले उसके अभ्यास मैच का आयोजन धरमशाला में करने पर चिंता व्यक्त की है. धरमशाला में मंगलवार को बारिश की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभ्यास नहीं कर पाई. चिंता इस बात को लेकर भी है कि मौसम विभाग ने वहाँ सप्ताहांत तक बूंदाबांदी और बारिश होने का अनुमान बताया है. पाकिस्तान टीम के मैनेजर सलीम अल्ताफ़ ने टीम को मोहाली में टेस्ट के लिए ले जाने के रास्ते पर भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा,"अगर हमें उसी रास्ते सफ़र करना पडा जिस रास्ते हम धरमशाला आए हैं तो टीम मैच के पहले रविवार को अभ्यास भी नहीं कर पाएगी." पाकिस्तान टीम का कहना है कि उसे धरमशाला पहुंचने के लिए दो जगहों पर हवाई जहाज़ बदलने पड़े थे. सलीम अल्ताफ़ ने कहा कि अगर वापसी में भी यही रास्ता रहा तो टीम को मोहाली में नेट प्रैक्टिस के लिए केवल एक दिन मिलेगा. उम्मीद पाकिस्तान गुरुवार से भारतीय क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के ख़िलाफ़ तीन दिवसीय मैच खेलने वाला है. लेकिन ख़राब मौसम की वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने होटल के कमरों की खिड़कियों से बूंदाबांदी देखते रह गए. मगर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का कहते हैं,"मौसम पर हमारा कोई बस नहीं. बस उम्मीद की जा सकती है कि मौसम जल्द ही ठीक होगा." इसी दौरान पाकिस्तान क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष वसीम बारी ने उम्मीद जताई है कि तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर की ग़ैर मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद समी इस दौरे में अधिक जोश के साथ प्रदर्शन कर पाएंगे. घुटनों में चोट की वजह से शोएब अख़्तर इस श्रंखला के टेस्ट मैचों में शामिल नहीं हो पाएंगे. लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि वो एक दिवसीय मैचों के लिए टीम में शामिल हो सकेंगे. वसीम बारी ने कहा है कि शोएब अख़्तर की ग़ैरमौजूदगी से होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए हर खिलाड़ी को 25 प्रतिशत और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. 1999 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का यह पहला भारत दौरा है और वो पिछले साल पाकिस्तान में हुए मैचों भारत के हाथों हुई हार के बाद हिसाब बराबर करने की कोशिश करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||