|
पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 165 बनाए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ धरमशाला में तीन दिन के अभ्यास मैच पर पहले ही दिन 45 ओवरों में पाँच विकेट के नुक़सान पर 165 रन बना लिए थे. अब्दुल रज़्ज़ाक दो रन और आसिम कमाल 43 रन बना कर खेल रहे थे. आख़िरी विकेट इंज़माम का था और 42 वें ओवर में वेणुगोपाल ने उन्हें एलबीडब्लू आउट किया. एक समय तो पाकिस्तान की स्थिति ख़राब हो गई थी और 10 ओवरों के बाद 29 रनों के स्कोर पर चार विकेट गिर गए थे. सुबह बारिश के कारण मैच देर से शुरु हुआ और बीच में बारिश के कारण खेल कुछ देर रुका भी रहा. इससे पहले सलमान बट रन आउट हो गए और गगनदीप की गेंद पर यूनुस खान कैच आउट हो गए थे. जब बारिश शुरु हुई तब तीसरा ओवर ही चल रहा था और 2.4 ओवर में पाकिस्तान की टीम ने बिना किसी नुक़सान पर 13 रन बनाए थे. धरमशाला में मौसम को लेकर पाकिस्तान की टीम ने पहले ही नाराज़गी जताते हुए कहा था कि बारिश के कारण उन्हें अभ्यास का मौक़ा भी नहीं मिलेगा. टॉस पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक़ ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पाकिस्तान की ओर से शुरुआत सलमान बट और तौफ़ीक उमर ने की थी. बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से रुद्र प्रताप सिंह और गगनदीप सिंह ने बल्लेबाज़ी का कमान संभाली थी. मैच बमुश्किल 13 मिनट ही चल पाया था कि बारिश शुरू हो गई. वैसे मैच सुबह साढ़े नौ बजे शुरु होना था लेकिन घने बादलों और कम रोशनी की वजह से खेल 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ. मैच देखने के लिए भारी संख्या में लोग आए थे और उन्होंने उमर के चौके पर जमकर हौसला बढ़ाया. लेकिन बारिश ने दर्शकों को तो निराश किया ही, खिलाड़ियों में भी असंतोष भर दिया क्योंकि अभ्यास की दृष्टि से यह मैच पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ख़ासा अहम है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||