|
मोहाली में जंग की ज़ोरदार तैयारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच की रोमाँचक क्रिकेट श्रृंखला शुरू होने में अब अधिक समय नहीं रह गया है. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच मंगलवार से पंजाब के मोहाली शहर में शुरू हो रहा है जिसके लिए दोनों ही टीमें वहाँ पहुँच चुकी हैं. रविवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने नेट अभ्यास शुरू किया. एक ओर सौरभ गांगुली के नेतृत्व में जहाँ भारतीय टीम ने अभ्यास किया वहीं इंज़मामुल हक़ के नेतृत्व में पाकिस्तानी दल भी नेट पर उतरा. पिछले कुछ अर्से से कोहनी की चोट से परेशान भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी अभ्यास किया. भारतीय खिलाड़ी लगभग तीन महीने बाद एक बार फिर साथ जुटे हैं. इंज़माम को भरोसा
पाकिस्तान टीम के कप्तान इंज़मामुल हक़ ने कहा है कि धर्मशाला में अभ्यास मैच पर मौसम के असर के बावजूद उनकी टीम मोहाली के पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार है. धर्मशाला में भारतीय बोर्ड एकादश के विरूद्ध मैच में पाकिस्तानी टीम ने एक पारी में बल्लेबाज़ी की और केवल 34 ओवर गेंद फेंक सके. इंज़माम ने कहा,"अच्छा होता अगर मैच पूरा होता क्योंकि सभी टीमों को टेस्ट से पहले अभ्यास अच्छा लगता है. मगर मुझे विश्वास है कि इससे बहुत असर नहीं पड़ेगा". अभ्यास मैच में पाकिस्तान की पारी 273 पर ख़त्म हुई मगर शीर्ष पंक्ति का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर नहीं कर सका. वहीं गेंदबाज़ी में मोहम्मद समी और दानिश कानेरिया एक भी विकेट नहीं झटक सके. इस बीच पाकिस्तान के कोट बॉब वूलमर ने कहा है कि पाकिस्तान अगर श्रृंखला जीतना चाहता है तो उसके बल्लेबाज़ों को लंबी पारी खेलनी होगी. वूलमर ने कहा,"भारत में या कहीं भी टेस्ट मैच में, जीत का मंत्र है बड़े स्कोर करना, विशेष तौर पर पहली पारी में". खिलाड़ी मोहाली टेस्ट के लिए 14 सदस्यों वाली भारतीय टीम सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा और लक्ष्मीपति बालाजी भारत दौरे पर आई 16 सदस्यों वाली पाकिस्तानी टीम इंज़मामुल हक़ (कप्तान), युनूस ख़ान (उपकप्तान), तौफ़ीक़ उमर, सलमान बट, यासिर हमीद, युसूफ़ योहाना, आसिम कमाल, शोएब मलिक, कामरान अकमल, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़, दानिश कनेरिया, अरशद ख़ान, राना नवीद उल हसन, मोहम्मद समी और मोहम्मद ख़लील |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||