|
क्रिकेट देखने जाना चाहते हैं मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि यदि आमंत्रित किया गया तो वे भारत- पाकिस्तान श्रृंखला के मैच देखना पसंद करेंगे. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा,'' मैं सभी खेलों को पसंद करता हूँ और क्रिकेट देखना मुझे पसंद है.'' लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं कहीं भी बिना निमंत्रण के जाने में विश्वास नहीं करता.'' छह साल बाद पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर है और पाकिस्तानी लोगों की लंबी लाइनें वीज़ा लेने के लिए लगी हैं. पाकिस्तान के दिवंगत नेता ज़िया उल हक ने 'क्रिकेट कूटनीति' की शुरुआत की थी. जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण थे तो वे 1987 में जयपुर में मैच देखने आए थे. क्रिकेट कूटनीति माना जा रहा है कि परवेज़ मुशर्रफ़ भी उसी का अनुसरण कर रहे हैं. परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान ऑबज़र्वर अख़बार से बातचीत में कहा,'' यदि न्योता आया तो उस पर विचार किया जा सकता है.'' पिछले साल रावलपिंडी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले एकदिवसीय मैच को देखने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पहुँचे थे. पिछले साल भारत का पाकिस्तान दौरा बेहद सफल रहा था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जलील अब्बास जिलानी ने समाचार एजेंसी रॉयटर से कहा, ''दोनों देशों के बीच खेल संबंधों से रिश्तों में भी सुधार आएगा.'' पाकिस्तान के मौजूदा दौरे में तीन टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच शामिल हैं. मोहाली में 8 मार्च से शुरु हो रहे पहले टेस्ट में लगभग 8 हज़ार पाकिस्तानी खेलप्रेमियों के आने की उम्मीद की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||