|
गांगुली के 10 हज़ार रन पूरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में दस हज़ार रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के इंज़माम उल हक़ ये कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं. गांगुली ने दस हज़ार रन का ये कीर्तिमान बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए एक दिवसीय मैच के दौरान बनाया. मैच शुरू होने से पहले दस हज़ार रन पूरे करने के लिए गांगुली को 33 रनों की दरकार थी. मैच के 25वें ओवर में श्रीलंका के गेंदबाज़ फरनांडो की गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. गांगुली ने भारत की ओर से सर्वाधिक 51 रन बनाए.हालांकि भारत ये मैच चार विकेट से हार गया था. उनपर लगे चार मैचों का प्रतिबंध ख़त्म होने के बाद गांगुली का ये पहला मैच था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||