|
'द्रविड़ के नेतृत्व में खेलने में परेशानी नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि उन्हें राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेलने में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलना ही अपने आप में बड़ी बात होती है. उन पर छह मैच नहीं खेलने की पाबंदी को कम करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फ़ैसले से आनंदित गांगुली ने कहा, "जब मैंने फ़ैसला सुना मुझे बहुत ख़ुशी हुई. सच कहें तो मुझे प्रतिबंध में रियायत की कोई उम्मीद नहीं थी." उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ सिरीज़ में भारत की धीमी गेंदबाज़ी के कारण तत्कालीन भारतीय कप्तान पर छह मैचों की पाबंदी लगाई गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दूसरी बार अपील करने के बाद उन्हें दो मैचों की रियायत मिली है. गांगुली पहले ही दो मैचों से बाहर रहे हैं, इसलिए श्रीलंका में मौजूदा त्रिकोणीय सिरीज़ के दो मैच छोड़ने के बाद वह टीम में शामिल हो सकेंगे. शनिवार से आरंभ सिरीज़ में राहुल द्रविड़ को कप्तानी की बागडोर सौंपी गई है. द्रविड़ के नेतृत्व में खेलने के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, "मुझे किसी कप्तान के नेतृत्व में खेलने में कोई परेशानी नहीं है. कप्तान चाहे राहुल हों या फिर हरभजन सिंह." पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं भारत के लिए खेलूँगा, मेरे लिए यही पर्याप्त है. तीन मैच हैं और मैं बढ़िया खेलना चाहता हूँ." गांगुली के सोमवार को श्रीलंका पहुँचने की उम्मीद है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||