|
गांगुली पर लगा प्रतिबंध कम हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली पर लगे छह मैचों के प्रतिबंध में रियायत दी है. उनपर लगे छह मैचों के प्रतिबंध को कम करते हुए अब ये प्रतिबंध चार मैचों का कर दिया गया है. गांगुली पहले ही दो मैचों से बाहर रह चुके हैं जिसका अर्थ ये है कि अब वे अगले दो मैचों के बाद ही भारतीय टीम की ओर से खेल सकते हैं. गांगुली पर ये पाबंदी इस वर्ष अप्रैल महीने में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक मैच में भारतीय टीम की धीमी गेंदबाज़ी के कारण लगी थी. इस मैच में रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने तब टीम की कप्तानी कर रहे गांगुली पर छह मैच खेलने का प्रतिबंध लगा दिया था. प्रतिबंध के कारण गांगुली को पाकिस्तान के विरूद्ध खेले गए दो मैचों में बैठना पड़ा था. गांगुली पर लगे प्रतिबंध के ख़िलाफ़ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपील की थी जिसपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से नियुक्त दक्षिण अफ़्रीका के न्यायाधीश एल्बी सैक्स ने फ़ैसला सुनाया. स्थिति अब नया फ़ैसला आने के बाद गांगुली भारत की ओर से अगले दो और मैचों में नहीं खेल सकेंगे. भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने श्रीलंका गई हुई है. 30 जुलाई से शुरू हो रही प्रतियोगिता के लिए चुनी गई 16 सदस्यों की भारतीय टीम में सौरभ गांगुली भी हैं. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत का पहला मैच 30 जुलाई को श्रीलंका के विरूद्ध होगा. प्रतियोगिता की तीसरी टीम वेस्ट इंडीज़ है. फ़ाइनल नौ अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||