|
राहुल द्रविड़ को मिली टीम की कमान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे. वीरेंदर सहवाग को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बंगलौर में चयन समिति की बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव एसके नायर ने टीम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सौरभ गांगुली पर से पाबंदी हटा लेती है तो गांगुली को टीम में 16वें सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा. धीमी ओवर गति के कारण के कारण आईसीसी ने सौरभ गांगुली पर छह मैचों की पाबंदी लगाई है. एक बार आईसीसी में सौरभ गांगुली की अपील ख़ारिज हो चुकी है लेकिन उन्होंने बीसीसीआई ने फिर आईसीसी में अपील की है जिस पर सुनवाई चल रही है. दौरा भारत को श्रीलंका के दौरे पर त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में हिस्सा लेना है जिसकी तीसरी टीम वेस्टइंडीज़ की है.
प्रतियोगिता 30 जुलाई से शुरू हो रही है और भारतीय टीम 23 जुलाई को चेन्नई से श्रीलंका के लिए रवाना होगी. श्रीलंका जाने वाली टीम में दो नए चेहरे शामिल हैं- उत्तर प्रदेश के ऑल राउंडर सुरेश रैना और आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल राव. भारत की ओर से दो एक दिवसीय मैच खेल चुके जेपी यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. स्पिन गेंदबाज़ी की कमान सौंपी गई है- अनिल कुंबले और हरभजन सिंह पर. जबकि तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे आशीष नेहरा, इरफ़ान पठान, ज़हीर ख़ान और एल बालाजी. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आतिशी पारी खेल चुके एमएस धोनी को विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह मिली है. टीम इस प्रकार है: राहुल द्रविड़, सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, वेणुगोपाल राव, एमएस धोनी, हरभजन सिंह, कुंबले, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, एल बालाजी, आशीष नेहरा, जेपी यादव. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||