|
शब्बीर अहमद की गेंदबाज़ी पर रोक लगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शब्बीर अहमद को तगड़ा झटका दिया है. अब शब्बीर अहमद उस समय तक गेंदबाज़ी नहीं कर पाएँगे जब तक आईसीसी की समीक्षा समिति उनके एक्शन को क्लीन चिट न दे दे. मई में एक टेस्ट के दौरान तीन बार उनके एक्शन की शिकायत के बाद इंग्लैंड में शब्बीर अहमद के एक्शन की पड़ताल चल रही थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सलीमा अल्ताफ़ ने बताया, "शब्बीर अहमद के एक्शन की पड़ताल से यह पता चला है कि गेंदबाज़ी करते समय उनकी बाँह आईसीसी के 15 डिग्री के स्तर से ज़्यादा घूमती है." सलीम अल्ताफ़ ने बताया कि आईसीसी नियमों के मुताबिक़ शब्बीर अहमद को अपना एक्शन ठीक करने के लिए 21 दिन का समय दिया गया था जो बीत गया और फ़िलहाल वे गेंदबाज़ी नहीं कर पाएँगे. पाकिस्तान के ही ऑल राउंडर शोएब मलिक को पिछले साल इसी तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा था लेकिन उन्होंने अपना एक्शन सुधार लिया था. सलीम अल्ताफ़ ने माना कि बोर्ड के लिए ये चिंता की बात है कि उसके गेंदबाज़ों के एक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. शब्बीर अहमद में नौ टेस्ट मैचों में अभी तक 46 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान को इस साल अक्तूबर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ खेलना है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||