|
हरभजन के बॉलिंग एक्शन पर आपत्ति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के कुछ ही घंटों बाद ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को उनके बॉलिंग एक्शन के लिए फिर नोटिस दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी पुष्टि की है. हरभजन सिंह को 'दूसरा' के बॉलिंग एक्शन पर पहले भी नोटिस दिया जा चुका है हालाँकि उन्हें तब क्लीन चिट दे दी गई थी. आईसीसी ने कहा है कि हरभजन की बॉलिंग एक्शन पर फ़ील्ड अंपायर डैरेल हेयर, स्टीव बकनर, तीसरे अंपायर अरानी जयप्रकाश और मैच रेफ़री क्रिस बोर्ड ने आपत्ति जताई है. इस नोटिस के बाद हरभजन को 21 दिनों के भीतर साबित करना पड़ेगा कि उनके बॉलिंग एक्शन में कोई ख़ामी नहीं है. हालाँकि इस बीच हरभजन सिंह भारत के लिए लगातार खेलते रह सकते हैं. यह विडंबना है कि अपने इस 'दूसरा' को लेकर हरभजन बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे और मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह इसमें सुधार करना चाहते हैं. इससे पहले भी 'दूसरा' को लेकर शिकायतें आईं थीं और तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बायो मैकेनिकल टेस्ट देना पड़ा था और तब कहीं जाकर उन्हें क्लीन चिट मिली थी. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को भी 'दूसरा' के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||