|
'कल तुम्हारा था, आज हमारा दिन है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन ज़बर्दस्त गर्मी में भारतीय गेंदबाज़ यूनुस ख़ान और युसुफ़ योहाना को आउट करने के लिए जी जान लगा रहे थे लेकिन दोनों बल्लेबाज़ थे कि टस से मस नहीं हो रहे थे. पसीने में तर भारतीय खिलाड़ियों की हालत सचमुच दयनीय थी. ऐसे में अपने भज्जी के सब्र का बाँध टूट ही गया और उन्होंने यूनुस ख़ान से कह ही दिया, "यार क्यों इतनी गर्मी में दौड़ा रहे हो, पूरा दिन हो गया." पता नहीं भज्जी ने ये बात झुंझलाहट में कही थी या माहौल को हल्का करने के लिए. यूनुस ख़ान बोले, "कल तुम्हारा दिन था और आज हमारा." गर्दिश में सितारे पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ राना नवीद उल हसन की तो जैसे शामत ही आई हुई है. कंधे की चोट की वजह से वो पहले ही टीम से बाहर हैं, ऊपर से, मामूली ही सही, एक और चोट. राना बृहस्पतिवार को टीम की बस में चढ़ने वाले आख़िरी व्यक्ति थे. अब वो इंज़माम या आफ़रीदी तो हैं नहीं कि हर कोई उन्हें पहचानता हो, सुरक्षा गार्ड ने उनके चढ़ने से पहले ही बस का दरवाज़ा बंद कर दिया और राना का सिर सीधा दरवाज़े से जा टकराया. बेचारे राना पूरे रास्ते माथा मसलते हुए आए. लगता है उनका समय सचमुच ख़राब है. टैक्सी कोलकाता में टैक्सी का सफ़र बाक़ी शहरों से वाक़ई काफ़ी सस्ता लगता है लेकिन सचमुच ऐसी गाड़ियों में बैठने का कोई ज़्यादा पैसा दे भी क्यों.
कम से कम 25 साल पुरानी पीली एम्बेसेडर गाड़ियाँ ही यहाँ टैक्सियों का काम करती हैं और आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इनमें बैठना कितना आरामदेह होगा. ऐसे में बुधवार को चार किलोमीटर की यात्रा के बाद मैंने एक टैक्सी से उतरकर पूछा, कितना हुआ? मैं पहले भी उसी रास्ते पर सफ़र 50 रुपए में कर चुका था. लेकिन इन महाशय से जवाब मिला – डेढ़ सौ रुपए. मैं भौंचक्का रह गया. मैंने कहा रेट कार्ड दिखाए, तो बोले, छोड़िए न साहब! 125 ही दे दीजिए. मैंने कहा, कल तो मैंने 50 दिए थे तो बोला आज तेंदुलकर ने दस हज़ार रन पूरे किए हैं हम पार्टी करना चाहते हैं. आप ही बताइए, मैंने उसे कितने रुपए दिए होंगे. चैनलों की खुसर-फुसर हर समय एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे टीवी न्यूज़ चैनलों के रिपोर्टर कोलकाता में भी इसी कोशिश में हैं कि ऐसी कहानी या इंटरव्यू निकाल कर लाएँ जो बाक़ी चैनलों के पास न हो. लेकिन आजकल ये सब रिपोर्टर एक साथ दिखाई दे रहे हैं. ख़बर है कि क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण कर रहा दूरदर्शन ऐसे 11 चैनलों को क़ानूनी नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है. प्रसार भारती का मानना है कि प्रसारण अधिकार उसके पास हैं लेकिन ये चैनल बढ़-चढ़कर मैच के दृश्य दिखा रहे हैं. प्रसार भारती के मुताबिक़ ये प्रसारण अधिकार नियमों का उल्लंघन है क्योंकि नियमों के हिसाब से बाक़ी चैनल दिन भर में सिर्फ़ 2 मिनट का फ़ुटेज दिखा सकते हैं लेकिन ज़्यादातर इस नियम का पालन नहीं कर रहे. बस इसी वजह से इन चैनलों के रिपोर्टर दूरदर्शन के ख़िलाफ़ ख़ुसर फुसर करते नज़र आ रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||