|
फ़ॉर्म में सहवाग, भारत बेहतर स्थिति में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के 312 रनों के जवाब में भारत ने ज़बर्दस्त शुरुआत की और दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक मात्र एक विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग 95 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ दे रहे हैं राहुल द्रविड़ 39 रन पर. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल लंच तक बिल्कुल नहीं खेला जा सका और जब खेल शुरु हुआ तो सहवाग ने चिरपरिचित अंदाज़ में धुआंधार बल्लेबाज़ी करनी शुरु की. सहवाग ने 121 गेंदों में 12 चोकों की मदद से 95 रन बनाए हैं. सहवाग का साथ दे रहे हैं उपकप्तान राहुल द्रविड़. द्रविड़ अपनी कलात्मक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और बड़ी ही सधी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 80 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए हैं. सहवाग और द्रविड़ की साझेदारी में दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े जा चुके हैं. भारत की ओर से पहला विकेट गिरा गौतम गंभीर का. उन्हें दानिश कनेरिया की गेंद पर नवीद उल हसन ने कैच किया. गंभीर ने 46 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. वीरेंदर सहवाग और गंभीर के बीच पहली विकेट की साझेदारी में 113 रन बने. बारिश के कारण लंच तक का खेल बिल्कुल नहीं हो सका. इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने जल्दी जल्दी रन बटोरने शुरु किए. वीरेंदर सहवाग ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में शॉट लगाने शुरु किए और अपना अर्धशतक पूरा किया. पाकिस्तान की ओर से एकमात्र सफलता मिली दानिश कनेरिया को जिन्होंने 13 ओवर में 37 रन देकर गंभीर का विकेट लिया. पाकिस्तानी पारी मोहाली टेस्ट के पहले दिन लक्ष्मीपति बालाजी की शानदार गेंदबाज़ी के कारण भारत ने पाकिस्तान की पारी को 312 रनों पर ही समेट दिया. टेस्ट का पहला दिन भारतीय गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी के नाम रहा जिन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में पाँच विकेट झटके.
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण के लिए उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान की पहली पारी 312 रन पर समेट दी. हालाँकि पाकिस्तान की ओर से आसिम कमाल ने जुझारु खेल दिखाया लेकिन बालाजी ने उन्हें 91 रन पर बोल्ड कर शतक से रोक दिया. भारत की ओर से इरफ़ान पठान और अनिल कुंबले ने दो-दो और ज़हीर ख़ान ने एक विकेट लिया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने 57 और तौफ़ीक़ उमर ने 44 रन बनाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||