BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलकाता टेस्ट रोमांचक स्थिति में

सचिन तेंदुलकर
विवादास्पद रूप से कैच आउट दिए जाने पर चकित तेंदुलकर अंपायर की ओर देखते हुए
कोलकाता टेस्ट में भारत ने पाकिस्तान पर कुल 147 रन की बढ़त ले ली है और दूसरी पारी में अभी उसके 7 विकेट बाक़ी हैं.

पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 393 रन पर आउट हो गई और भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं.

ईडन गार्डन्स का इतिहास कहता है कि चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए मैच जीतना मुश्किल है इसलिए क्रिकेट पंडित अभी से भारत की जीत की बात करने लगे हैं.

लेकिन भारतीय टीम के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुंबले मानते हैं कि जीत के लिए अभी उन्हें और मेहनत करनी होगी.

कुंबले कहते हैं, “सबसे अच्छा तो यही होगा कि हम उन्हें 300 तक का लक्ष्य दें क्योंकि आख़िरी दिन यहाँ बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं होगा.”

इस मैदान पर दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले गए आख़िरी मैच में जो हुआ उसके हिसाब से तो हमें अभी और मेहनत करनी होगी. उम्मीद है कि सौरव और राहुल हमें वहाँ तक ले जाएँगे.

पर क्या ये मैच अब भारत के हाथ में आ गया है, अनिल कुंबले कहते हैं, “ये मैच तो हाथ से गया ही नहीं था. बस एक विकेट लेने की बात थी, योहाना और यूनुस ख़ान की जोड़ी तोड़ने की चुनौती थी.”

सचिन पर विवाद

ख़राब शुरुआत के बाद भारत की दूसरी पारी सँभाली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड ने.

द्रविड 54 रन बना कर नॉट आउट हैं जबकि सचिन 52 पर अंपायर स्टीव बकनर के एक विवादास्पद फ़ैसले का शिकार हुए.

 जो टीवी पर आपने देखा वही मैंने भी देखा तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता
अनिल कुंबले

टीवी रिप्ले के मुताबिक़ अब्दुल रज़्ज़ाक़ की एक गेंद सचिन के बल्ले के क़रीब से बिना छुए निकल गई और विकेटकीपर कामरान अकमल ने उसे लपक लिया.
हल्की सी अपील हुई लेकिन अंपायर स्टीव बकनर ने उंगली उठा कर सचिन को पैवेलियन जाने को कहा, सचिन झुंझला कर वापस चल दिए.

इस फ़ैसले से स्टीव बकनर अपने सौवें टेस्ट में विवाद में घिर गए हैं वो भी एक बार फिर भारत के ख़िलाफ़.

अनिल कुंबले ने भी इशारों में इस पर आपत्ति जता ही दी. वो बोले, “जो टीवी पर आपने देखा वही मैंने भी देखा तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता.”

ख़ैर सचिन के जाने के बाद अपने उपकप्तान का साथ देने आए कप्तान सौरभ गांगुली लेकिन ख़राब रोशनी की वजह से खेल 11 मिनट पहले ही रोकना पड़ा.

पाकिस्तान की पारी

तीसरे दिन की शुरुआत तो पाकिस्तान ने अच्छी स्थिति से की लेकिन योहाना अपने कल के स्कोर में 3 रन जोड़ कर 104 पर वापस हो लिए.

इसके बाद कप्तान इंज़माम ने 30 रन बना कर अपने उपकप्तान यूनुस ख़ान का साथ निभाया लेकिन तभी इंज़माम को पठान ने आउट कर दिया.

इसके बाद तो पाकिस्तान की पारी बुरी तरह ढह गई और उसके आख़िरी 6 विकेट सिर्फ़ 46 रन पर गिर गए.

यूनुस ख़ान ने सबसे ज़्यादा 147 रन बनाए.

तो कल तक मज़बूत दिख रहे पाकिस्तानी किले को भेदने के लिए भारत ने आज नया क्या किया जो उसे सस्ते में निपटा दिया, अनिल कुंबले कहते हैं, “हमने दोनों छोर से दबाव बनाए रखा और कोई चौका नहीं लगने दिया.”

बालाजी और पठान ने अच्छी गेंदबाज़ी की और हरभजन ने कामरान अकमल का अहम विकेट लिया.

सचिनसचिन के दस हज़ार
सिर्फ़ पाँच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाए हैं.
स्टीव बकनरअंपायर का शतक
बल्लेबाज़ों का शतक बनता रहा है लेकिन पहली बार एक अंपायर ने लगाया शतक.
कुंबलेकुंबले के 450 विकेट
अनिल कुंबले मोहाली टेस्ट में 450 विकेट लेनेवाले दुनिया के पाँचवें गेंदबाज़ बने.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>