|
बालाजी पर लगा जुर्माना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली टेस्ट में बिना आवश्यकता के अपील करने के कारण भारत के तेज़ गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी को मैच की अपनी 30 प्रतिशत कमाई का जुर्माना देना होगा. 12 मार्च को समाप्त हुए मैच में दोनों अंपायरों ने मैच रेफ़री के पास बालाजी के व्यवहार की शिकायत की थी. मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने बालाजी पर जुर्माने का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा,"किसी मैच में इसतरह से अपील नहीं की जा सकती. बालाजी ने माफ़ी माँगी है और मुझे उम्मीद है कि ये मामला यहीं ख़त्म हो गया है". मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ अवश्य रहा था मगर बालाजी का प्रदर्शन इसमें बहुत अच्छा रहा. बालाजी ने मैच की पहली पारी में पाँच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए. बालाजी के प्रदर्शन की सराहना इसलिए भी की जा रही है क्योंकि वे लगभग एक साल तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद लौटे थे. भारत-पाक सिरीज़ का दूसरा टेस्ट 16 मार्च से कोलकाता में खेला जाना है. भारत ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फ़ैसला किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||