BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 मार्च, 2005 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जीत

बालाजी
अकमल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और हार से बचाया टीम को
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यह मोहाली में साबित हो गया. पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर कामरान अकमल और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए निश्चित लग रही टीम की हार को ड्रॉ में बदल दिया.

कमरान के शतक को मोहाली के मैदान पर खेली गई बेहतरीन पारियों में ज़रूर जगह मिलेगी और उनके साथ अब्दुल रज़्ज़ाक़ की पारी को भी कम से कम पाकिस्तान की टीम तो नहीं भूल पाएगी.

जैसी कि उम्मीद थी कप्तान सौरभ गांगुली ने 80 ओवर पूरे होते ही नई गेंद ले ली.

मोहाली टेस्ट के सफलतम गेंदबाज़ एल बालाजी और इरफ़ान पठान को दूसरी नई गेंद से मूवमेंट तो मिली पर वे विकेट लेने में सफल नहीं हो सके.

मैच जीतने की उम्मीद में उतरी भारतीय टीम को लंच तक कोई सफलता नहीं मिली. अब्दुल रज़्ज़ाक़ और कामरान अकमल ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तानी टीम के लिए संघर्ष जारी रखा.

ख़ास तौर पर कामरान अकमल ने आक्रामक बैटिंग का प्रदर्शन किया. अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने संभल कर बल्लेबाज़ी की और सभी भारतीय गेंदबाजों को निराश किया.

वापसी

लंच तक पाकिस्तान टीम ने 165 रनों की बढ़त बना ली और मैच में अपनी वापसी भी कर ली. लंच के बाद भारत को साझेदारी तोड़ने का मौक़ा मिला जब 50 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे रज़्ज़ाक़ का कैच कप्तान गांगुली से छूट गया.

News image
भारतीय गेंदबाज़ विकेट लेने को तरसते रहे

दूसरी ओर विकेट कीपर कामरान अकमल ने अपने संघर्ष को जारी रखते हुए टेस्ट कैरियर का पहला शतक जमाया.

अकमल पाकिस्तान के दूसरे विकेटकीपर हैं जिन्होंने भारत के ख़िलाफ शतक बनाया है. इससे पहले 1960-61 में चेन्नई में इम्तियाज़ अहमद ने शतक जमाया था.

दबाव में खेली गई कामरान की पारी में अटैक और डिफ़ेंस का अच्छा मिश्रण देखने को मिला. कामरान ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 15 चौके लगाए.

ऑफ़ साइड पर कामरान ने कई बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए. कामरान और रज़्ज़ाक़ के बीच सातवें विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी का अंत बालाजी ने किया.

उन्होंने कामरान को कवर्स में सब्स्टीच्यूट हरभजन के हाथों कैच कराया. कामरान ने आउट होने के बाद लंबी पारी खेल रहे रज़्ज़ाक़ भी विकेट पर टिक नहीं सके.

कुंबले की गेंद पर राहुल द्रविड़ ने स्लिप पर रज़्ज़ाक़ का कैच पकड़ा. मोहम्मद समी और राणा नवेद ने नौवें विकेट के लिए 31 रन जोड़े.

लगभग 40 मिनट क्रीज़ पर बिताने के बाद मोहम्मद समी अनिल कुंबले के 450 वें शिकार बने. कुंबले ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका.

भारतीय गेंदबाज़ों की निचले क्रम को आउट ना कर पाने की कमी एक बार फिर सामने आई. आख़िरकार पाकिस्तान टीम ने भारत में अपना उच्चतम स्कोर 496/9 बनाकर पारी घोषित की.

भारत की ओर से कुंबले और बालाजी सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने चार-चार विकेट झटके.

मुश्किल लक्ष्य

25 ओवर में 293 रनों के असंभव लक्ष्य का पीछा करते भारतीय ओपनिंग जोड़ी गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने बिना कोई ख़तरा उठाए आराम से बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया.

News image
मोहाली टेस्ट अच्छा रहा बालाजी के लिए

मैंडेटरी ओवर में सहवाग के आउट होने के बाद खेल ख़त्म हो गया. टेस्ट के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नज़र डालें तो भारत की ओर से बालाजी और अनिल कुंबले ने गेंदबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया वहीं सहवाग, सचिन समेत सभी बल्लेबाज़ों ने फ़ॉर्म में होने के संकेत दिए.

पाकिस्तान टीम के लिए दानिश कनेरिया, कामरान अकमल जैसे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मोहाली टेस्ट में शुरू के चार दिन, जहाँ भारतीय टीम हावी रही वहीं मैच का आख़िरी दिन पाक टीम के नाम रहा.

कामरान अकमल और रज़्ज़ाक़ ने ज़बरदस्त जुझारू क्षमता दिखाते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और टीम को हार से बचाया.

पहला टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो पर कुल मिलाकर बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिली. जिस तरह से पाक टीम ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया उससे एक बात तय हो गई है कि भारत को सिरीज़ में जीत हासिल करने के लिए काफ़ी मेहनत करनी होगी.

दर्शकखेल की तरह खेल
भारत और पाकिस्तान अब कम से कम खेल को खेल की तरह तो खेलने लगे हैं.
परवेज़ मुशर्रफ़ और सौरभ गांगुलीमुशर्रफ़ को न्योता
भारत राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को क्रिकेट देखने के लिए आमंत्रित करेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>