|
अकमल-रज़्ज़ाक ने मैच ड्रॉ करवाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली टेस्ट के पाँचवें और अंतिम दिन भारतीय टीम उतरी तो थी मैच को अपनी झोली में डालने के इरादे से मगर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों अब्दुल रज़्ज़ाक और कामरान अकमल ने भारतीय गेंदबाज़ों की एक ना चलने दी. उनकी इस साहसी पारी का असर कुछ ऐसा रहा कि उसकी चमक अनिल कुंबले के टेस्ट मैचों में 450 विकेट की उपलब्धि को भी पीछे छोड़ गई. कुंबले ने मोहाली टेस्ट में मोहम्मद समी को टेस्ट क्रिकेट में अपना 450वाँ शिकार बनाया और शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा और कर्टनी वाल्श के बाद इस शिखर पर पहुँचनेवाले पाँचवें गेंदबाज़ बन गए. रज़्ज़ाक़ और अकमल की ज़बरदस्त पारी की बदौलत पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और आख़िरकार कप्तान इंज़मामुल हक़ ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 496 रन पर घोषित कर दी. लक्ष्य पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 25 ओवरों में 293 रन की जीत का बहुत मुश्किल-सा लक्ष्य रखा. भारत ने खेलना शुरू किया मगर 17वें ओवर में वीरेंदर सहवाग का विकेट गिरने के बाद दोनों कप्तानों ने मैच ड्रॉ करने का फ़ैसला किया. उस समय तक भारत ने 85 रन बनाए थे. पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने 109 और रज़्ज़ाक ने 71 रन बनाए. अकमल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. अंतिम दिन
लंबी मेहनत के बाद आख़िरकार भारत को लंच के बाद पहली सफलता दिलाई बालाजी ने जिन्होंने कामरान अकमल को हरभजन सिंह के हाथों लपकवाया. रज़्ज़ाक़ को द्रविड़ ने कुंबले की गेंद पर लपका. पहली पारी में पाँच विकेट लेनेवाले बालाजी ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए. चायकाल के बाद अनिल कुंबले ने मोहम्मद समी को अपनी ही गेंद पर लपका और इसतरह पारी का चौथा विकेट लिया. अंतिम दिन पाकिस्तान ने छह विकेट पर 257 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. इस वक़्त तक वे भारत की पहली पारी से केवल 53 रन आगे थे और उनके सभी अच्छे बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. मगर पाँचवें दिन रज़्ज़ाक और अकमल की जोड़ी ने साहसी खेल दिखाया और सातवें विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को संकट से निकाल दिया. चौथे दिन तक मोहाली में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने जीता और पहले पाकिस्तान को खेलने का न्यौता दिया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 312 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 516 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत से पहली पारी के आधार पर 204 रन से पीछे रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ दूसरी पारी में शुरू में नहीं चल सके. चौथे दिन का खेल जब ख़त्म हुआ उस समय तक पाकिस्तान के छह विकेट केवल 257 रन पर गिर चुके थे. दूसरी पारी में हालाँकि कप्तान इंज़मामुल हक़ ने 86 और युसूफ़ योहाना ने 68 रन बनाए मगर दोनों ही कुंबले के शिकार हो गए. आसिम कमाल ने भी 48 रन बनाए मगर उन्हें बालाजी ने चलता किया. स्कोर पहली पारी- दूसरी पारी- |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||