BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत संभला, कोलकाता टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर

योहाना
राहुल और सचिन ने 98 रनों की साझेदारी की और सचिन 52 रन बनाकर आउट हुए
आज जब तीसरे दिन का मैच शुरू हुआ तो लोगों का मानना था कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, पहला एक घंटा निर्णायक साबित हो सकता है और भारतीय टीम ख़ासे दबाव में है, पर दबाव के बावजूद भारतीय टीम ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और स्थितियाँ बदल गईं.

ऐसा लगता है कि भारतीय टीम अपने क्रिकेट का सबसे अच्छा प्रदर्शन इसी समय के लिए रखती है. अक्सर देखा जाता है कि भारतीय टीम दबाव की स्थिति में काफ़ी बेहतर प्रदर्शन करती है.

बालाजी का खेल आज वाकई बहुत अच्छा रहा. योहाना को एक अच्छी रणनीति के साथ उन्होंने आउट किया. पहले वो आउट स्टंप-ऑफ़ स्टंप फ़ेंकते रहे और फिर गेंद को अंदर लाए और उन्हें एलपीडब्ल्यु वोल्ड किया.

हालांकि इरफ़ान पठान के लिए मैच कुछ सही नहीं जा रहा है, वो जम नहीं पा रहे हैं पर आज उनकी गेंदबाज़ी में भी फुर्ती और जोश देखने को मिला.

ऐसा लगता है कि इसके पीछे जॉन राइट्स की रणनीति रही है. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को जोश दिलाया है क्योंकि आज का दिन काफ़ी निर्णायक साबित हो सकता था.

भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान को सीमित रखा और 14 रनों की बढ़त हासिल की.

अब तक ऐसा लगता रहा कि भारतीय स्पिनर कुछ भी नहीं कर पा रहे है, ख़ासतौर पर हरभजन तो बिल्कुल ही फ़ॉर्म में नहीं थे पर आज के खेल से ऐसा लगा कि स्पिनरों ने अपना फ़ार्म तो हासिल किया ही, साथ ही उनका मनोबल भी लौटता दिखाई दिया.

पिच से थोड़ी मदद मिलनी शुरू हुई है. पिच में दोहरापन आ गया है. गेंद कभी नीचे रह रही है तो कभी उछाल दिखाई दे रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि चौथे और पाँचवें दिन के मैच में दौड़ और कठिन होगी.

ऐसा कहा जा सकता है कि भारत ने आज तीनों ही सेशन जीते हैं और उनको 147 रनों की बढ़त भी मिली है.

थोड़ी सी निराशा है तो इस बात से कि सचिन आउट हो गए. वो काफ़ी अच्छा खेल रहे थे और वो आज इस सिरीज़ की सबसे अच्छी पारी खेल रहे थे. ऐसा लग रहा था कि आज के सचिन वही पुराने सचिन हैं जिनकी छवि लोगों को प्रभावित करती है.

दो विकेट 23 रन पर खो देने के बाद राहुल और सचिन ने 98 रनों की साझेदारी भी की जो निर्णायक हो सकती थी पर अंत में एक ख़राब निर्णय लिया और आउट हो गए. हालांकि मोहाली में भी ऐसा निर्णय लेने का फ़ायदा भी हुआ था पर यहाँ नुकसान उठाना पड़ा है.

ऐसा कहना सही होगा कि मैच एक दिलचस्प मोड़ पर टिका हुआ है पर भारत थोड़ा सा आगे चल रहा है और उनकी 147 रनों की बढ़त को पाकिस्तान को संभालना होगा.

शनिवार को जब मैच शुरू होगा तो भारत को पाकिस्तान को ख़ासी मेहनत करनी होगी क्योंकि जैसा भारत के लिए मैच का दूसरा दिन था, वैसा ही पाक के लिए आज का यानी तीसरा दिन रहा.

पहला घंटा काफ़ी महत्वपूर्ण रहेगा और पाकिस्तान को पहले घंटे में कम से कम दो विकेच लेने होंगे नहीं तो भारत की 300 रनों की बढ़त हासिल कर लेने की स्थिति में पाक के लिए काफ़ी मुश्किल होगी और फिर उन्हें ड्रा के लिए ही खेलना होगा.

आज की पिच को देखकर लगता है कि पाँचवे दिन रन बनाना और भी बड़ी चुनौती होगा.

300 शायद विनिंग टोटल हो और भारत के लिए 153 रनों का स्कोर मैजिक फ़ीगर साबित हो सकता है और पाकिस्तान की पूरी कोशिश रहेगी कि लंच तक वो दो-तीन विकेट ले लें.

सचिनसचिन के दस हज़ार
सिर्फ़ पाँच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाए हैं.
स्टीव बकनरअंपायर का शतक
बल्लेबाज़ों का शतक बनता रहा है लेकिन पहली बार एक अंपायर ने लगाया शतक.
कुंबलेकुंबले के 450 विकेट
अनिल कुंबले मोहाली टेस्ट में 450 विकेट लेनेवाले दुनिया के पाँचवें गेंदबाज़ बने.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>