| कितने ख़तरनाक होंगे कनेरिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट शृंखला का दूसरा मैच बुधवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर शुरू हो रहा है. पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ एक बार फिर अपने स्पिनर दानिश कनेरिया से उम्मीदें लगा रहे हैं जबकि भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली पिछले मैच में 6 विकेट लेने वाले कनेरिया को कोई बड़ा ख़तरा नहीं मानते. कोलकाता में मोहाली वाला वो रंग तो जमेगा नहीं क्योंकि सीमा पार से आए पाकिस्तानी समर्थक दूसरे टेस्ट के लिए यहाँ नहीं पहुँचे हैं. सड़कों पर भी वो ढोल नगाड़े और जोश नहीं है लेकिन कोलकाता वाले ख़ुद क्रिकेट के इतने बड़े दीवाने हैं कि इस एक लाख सीटों वाले मैदान के अंदर शोर और उत्साह की कमी नहीं पड़ने वाली. भारतीय टीम को अब भी मोहाली टेस्ट के हाथ से फिसल जाने का मलाल है तो पाकिस्तानी टीम उस ड्रॉ को जीत से कम नहीं मान रही है. लगभग हारा हुआ मोहाली टेस्ट बचा कर पाकिस्तानी टीम वैसे ही आत्मविश्वास से भरी है और ऊपर से इस मैदान पर तो इतिहास भी उसके पक्ष में है. उसे इस बात का मनोवैज्ञानिक फ़ायदा मिल सकता है कि वो अब तक यहाँ खेले गए पाँच मैचों में से एक भी नहीं हारा है जबकि भारत ने इस मैदान पर 7 मैच जीते हैं और 8 हारे हैं. भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली इस बात से इनकार करते हैं कि वो अपने घरेलू मैदान पर बेहतर खेल दिखाने के दबाव में हैं. वो कहते हैं " मैं भारत के लिए खेलता हूँ, अब मैच चाहे कोलकाता में हो या मुंबई में, बेहतर खेलने का दबाव तो हर जगह बराबर होता है. " पिच का रवैया कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान की पिच पर मंगलवार दोपहर तक कुछ ज़्यादा घास थी और भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने मोहाली की तरह ही यहाँ भी तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैच में उतरने के संकेत दिए. लेकिन शाम को अचानक घास काट दी गई जिससे शक़ हुआ कि भारतीय टीम प्रबंधन के इरादे कुछ और ही हैं यानि हरभजन सिंह के खेलने की पूरी संभावना है. कोलकाता की पिच के बारे में क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी का कहना है कि ये टेस्ट मैच के लिए बिल्कुल आदर्श विकेट है यानि पाँचों दिन अच्छा खेल होगा. वो कहते हैं "शुरू में बल्लेबाज़ों की चलेगी और बाद के दिनों में स्पिनरों को खेलना आसान नहीं होगा. टॉस जीतने वाले को पहले बल्लेबाज़ी करनी चाहिए ताकि चौथी पारी में उसे न खेलना पड़े." बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम एक बार फिर भारत को चेतावनी दे रहे हैं कि उनके पास दानिश कनेरिया के रूप में एक ऐसा स्पिनर है जो उसके बल्लेबाज़ों को परेशान करेगा. लेकिन भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली कनेरिया की चुनौती को गंभीरता से नहीं लेते. गांगुली कहते हैं "पिछले मैच में भले ही कनेरिया ने 6 विकेट लिए लेकिन रन भी ख़ूब दिए. वो अच्छा गेंदबाज़ है और पाकिस्तानी टीम का अहम हथियार भी है लेकिन हम उससे निपटना जानते हैं." टीम में बदलाव पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ ने कोलकाता टेस्ट के लिए टीम में बदलाव के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने कहा " राना नवीद उल हसन अब भी कंधे की चोट से परेशान हैं. साथ ही शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम में हम बदलाव की सोच रहे हैं. पिच को देखते हुए हम दानिश के साथ अरशद ख़ान को भी उतारने पर विचार कर रहे हैं. " कोलकाता का ख़तरा कोलकाता के क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम की जीत देखने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है. पाकिस्तानी टीम ख़ुद भी इसका स्वाद चख़ चुकी है. फ़रवरी 1999 में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का वो मैच अब भी सबको याद होगा जिसमें सामने थे भारत और पाकिस्तान और मैदान था यही कोलकाता का ईडन गार्डन्स. अपने दुलारे सचिन तेंदुलकर की बदौलत भारत जीत की तरफ़ बढ़ रहा था, तभी तेंदुलकर रन लेते हुए गेंदबाज़ शोएब अख़्तर से टकरा कर लड़खड़ा गए और रन आउट हो गए. भारतीय दर्शकों को अहसास हो गया कि अब ये मैच जीतना उनके बस की बात नहीं, बस मैदान पर बोतलें और पत्थर फेंक कर मैच रुकवा दिया. मैदान खाली कराने के बाद ही मैच पूरा हो सका था जिसे पाकिस्तान ने 46 रन से जीत लिया था. पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ के मुताबिक़ उन्हें वो मैच अच्छी तरह याद है. वो कहते हैं, मैं अपनी टीम को उसी मैच की याद दिला कर उत्साहित कर रहा हूँ कि हमने कितनी मुश्किलों में जीत हासिल की थी. उससे पहले 1996 के वर्ल्ड कप सेमिफ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. कोलकाता के दर्शकों ने अपनी टीम को हारते देख मैच रुकवा दिया और श्रीलंकाई जीत की औपचारिकता खाली मैदान में हुई थी. लेकिन इस बार मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा के इंतज़ाम भी उसी हिसाब से किए गए हैं. इंतज़ार तो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 35वें टेस्ट शतक का भी है. मैच के पहले दिन सचिन का शतक बने ये न बने, एक ऐतिहासिक शतक का बनना तय है, दुनिया के सबसे वरिष्ठ अंपायर स्टीव बकनर अपने सौवें टेस्ट मैच में अंपायरिंग करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||