BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 मार्च, 2005 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुंबले का कमाल, भारत की शानदार जीत

युसूफ़ योहाना
युसूफ़ योहाना ने आसिम कमाल के साथ पारी को संभालने की कोशिश की
कोलकाता टेस्ट में भारत ने पाकिस्तान को 195 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है. अनिल कुंबले ने मैच में कुल दस विकेट लेकिन मैन ऑफ़ द मैच रहे दोनों पारियों में शतक लगाने वाले राहुल द्रविड.

भारत के स्पिनर अनिल कुंबले एक बार फिर पाकिस्तानी टीम पर भारी पड़े और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को कोलकाता टेस्ट में शानदार जीत दिलाई.

422 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम ये मैच 195 रन से हार गई.

इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है.

ईडन गार्डन्स पर पहली जीत

इस मैदान पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ये भारत की पहली जीत है.

इससे पहले यहाँ दोनों टीमों के बीच पाँच टेस्ट खेले गए थे जिनमें से चार ड्रॉ रहे थे और आख़िरी पाकिस्तान ने जीता था.

वनडे में भी यहाँ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हर बार भारत को हार ही मिली है.

मैच के पाँचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 327 रन और बनाने थे लेकिन उसकी पूरी टीम 226 पर ढेर हो गई और भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के मुताबिक़ भारत को मिली ये ख़ास जीत.

गांगुली ने कहा, इस मैदान पर पाकिस्तान हमेशा अच्छा खेला है और हम उसके साथ यहाँ पहली बार जीते हैं, ये जीत सचमुच सुखदायक है.

जीत के हीरो

भारत को ये जीत पूरी तरह कर्नाटक के ही दो खिलाड़ियों ने दिलाई.

कुंबले
अनिल कुंबले ने अपना कमाल दिखाया

राहुल द्रविड ने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए और अनिल कुंबले ने मैच में दस विकेट लिए.
पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ ने अनिल कुंबले की तारीफ़ करते हुए कहा, हाँ वो अच्छे गेंदबाज़ हैं लेकिन पिच से भी उन्हें मदद मिली है.

मैन ऑफ़ द मैच रहे उपकप्तान राहुल द्रविड जिन्हें इंज़माम ने भी दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में बताया.

भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने दिलचस्प रहे इस टेस्ट मैच के लिए पिच को सलाम किया. उन्होंने कहा, अगर इतनी अच्छी पिच हो तो टेस्ट मैच दिलचस्प होना ही है. हम तो कल ही जानते थे कि यहाँ 300 से ऊपर कोई भी लक्ष्य मुश्किल है.

दिलचस्प दिन

आख़िरी दिन की पहली ही गेंद पर उपकप्तान यूनुस ख़ान अनिल कुंबले की गेंद पर स्टंप आउट हो गए, उसके बाद इंज़माम और फिर तौफ़ीक उमर भी पहले घंटे में ही चलते बने.

इंज़माम
पाँचवें दिन पाकिस्तान के विकेट एक के बाद एक गिरते गए

शनिवार के 1 विकेट पर 95 से पाकिस्तान का स्कोर हो गया 4 विकेट पर 115.
चौथे दिन तक जीत की उम्मीद जता रही पाकिस्तानी टीम पूरी तरह बचाव की मुद्रा में आ गई और ड्रॉ के लिए खेलने लगी.

युसुफ़ योहाना और आसिम कमाल ने पाँचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी निभा कर ड्रॉ की थोड़ी बहुत उम्मीदें ज़िंदा भी रखीं लेकिन कुंबले का जादू फिर चला और उन्होंने योहाना को पैवेलियन भेज कर इस जोड़ी को तोड़ा.

आसिम कमाल ने एक छोर सँभाले रखा लेकिन 50 के निजी स्कोर पर उन्हें भी कुंबले ने ही निपटाया और पाकिस्तान का स्कोर हो गया 8 विकेट पर 214.

इसके बाद जीत की औपचारिकता कुंबले और हरभजन ने ने पूरी कर दी बाक़ी दो विकेट लेकर.

पाकिस्तानी टीम आउट हो गई 226 पर और तालियाँ बजा कर भारतीय खिलाड़ियों का अभिवादन किया स्टेडियम में मौजूद 70 हज़ार दर्शकों ने.

दस विकेट

अनिल कुंबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 63 रन दे कर 7 विकेट लिए.

ये 29वीं बार है जब उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में पाँच से ज़्यादा विकेट लिए हैं और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने ये कारनामा चौथी बार किया है.

कुंबले ने पहली पारी में भी तीन विकेट लिए थे तो इस तरह मैच में उनके कुल विकेट हुए 10.

भारतीय कप्तान तो अपने गेंदबाज़ों से ख़ुश थे लेकिन इंज़माम अपने गेंदबाज़ों से अपनी नाराज़गी छिपा नहीं पाए.

किसी ने उनसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद ख़लील के प्रदर्शन के बारे में उनके विचार पूछे तो वो तपाक से बोले, ख़लील ने कुछ प्रदर्शन किया ही नहीं तो मैं क्या विचार बताऊँ.

भारत भारी

इंज़माम ने माना कि मोहाली के बाद कोलकाता में भी भारतीय टीम उन पर भारी पड़ी है.
तो इस तरह दूसरा टेस्ट जीत कर भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त ले ली है.

मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच 24 तारीख़ से बंगलौर में शुरू होगा.

बीबीसीआई के सचिव एस के नायर ने बताया कि आख़िरी मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.

कोलकाता टेस्ट: एक नज़र

कोलकाता टेस्ट – भारत जीता 195 रन से

भारत – 407 और 9 विकेट पर 407 पारी घोषित
पाकिस्तान – 393 और 226

अनिल कुंबले – मैच में 10 विकेट
मैन ऑफ़ द मैच - दोनों पारियों में शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़

भारत 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे

मोहाली टेस्ट ड्रॉ रहा था, आख़िरी टेस्ट 24 तारीख़ से बंगलौर में होगा.

सचिनसचिन के दस हज़ार
सिर्फ़ पाँच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाए हैं.
स्टीव बकनरअंपायर का शतक
बल्लेबाज़ों का शतक बनता रहा है लेकिन पहली बार एक अंपायर ने लगाया शतक.
कुंबलेकुंबले के 450 विकेट
अनिल कुंबले मोहाली टेस्ट में 450 विकेट लेनेवाले दुनिया के पाँचवें गेंदबाज़ बने.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>