|
भज्जी का पार्लर, सचिन का केक, कनेरिया की पूजा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता टेस्ट में पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने मिलकर केक काटा. सचिन ने टेस्ट मैचों में दस हज़ार रन पूरे किए हैं जबकि द्रविड़ ने शतक लगा कर टीम को मज़बूती दी है. ये केक उस होटल ने भेंट किया जहाँ दोनों टीमें रुकी हुई हैं. वहीं 100 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड बनाने पर स्टीव बकनर को भी आज एक केक मिला - पाकिस्तानी टीम की तरफ़ से. एक पंथ दो काज मोहाली टेस्ट के बाद निराश और थकी हुई भारतीय टीम जब कोलकाता पहुँची तो कप्तान सौरभ गांगुली समझ नहीं पा रहे थे कि टीम को मायूसी से बाहर कैसे निकालें. ऐसे में उन्हें एक ऐसा आइडिया आया जिससे एक साथ उनके दो काम हो गए. उन्होंने पूरी टीम को अपने यहाँ रात के खाने की दावत दी, घर पर नहीं बल्कि अपने नए रेस्तराँ सौरव्स फ़ूड पैवेलियन में. पूरी टीम ने वहाँ अपने पसंदीदा संगीत पर जम कर डांस किया और फिर लज़ीज़ खाने का स्वाद चखा. बाद में बाहर निकल रहे खिलाड़ियों के चेहरे देख कर लग रहा था कि सौरभ का आयडिया चल गया है. तो टीम की उदासी भी दूर हुई और सभी स्टार खिलाड़ियों के वहाँ आने से सौरभ के रेस्तराँ की पब्लिसिटी भी हुई. कुछ खिलाड़ी तो इसी बात से ख़ुश थे कि उन्हें इतनी मनोरंजक शाम के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ा. नया लुक आधे से ज़्यादा भारतीय टीम अपने नए लुक के साथ कोलकाता पहुँची है और इस सब की वजह हैं हरभजन सिंह. दरअसल, चंडीगढ़ में हरभजन सिंह ने पार्लर खोला है जिसका पूरा फ़ायदा उठाया उनके साथियों ने.
लक्षमण ने अपना सिर मुंडाया, इरफ़ान ने नया हेयरस्टाइल पाया जबकि दिनेश कार्तिक ने चेहरे की मसाज, मेनीक्योर और पेडीक्योर कराया. इतना ही नहीं, लक्षमण की पत्नी शैलजा ने भी लेडीज़ पार्लर का ख़ूब फ़ायदा उठाया और बालों को सुनहरी झलक दी. हरभजन सिंह के इस सैलून में पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक भी अपनी पत्नी के साथ पहुँचे थे. ये राज़ भी मोहाली में खुला है जब इन दोनों के बदले रूप के बारे में पूछा गया. कनेरिया का मंदिर प्रेम सब जानते हैं कि स्पिनर दानिश कनेरिया पाकिस्तानी टीम के इकलौते हिंदू खिलाड़ी हैं, इसके अलावा यूसुफ़ योहाना हैं जो ईसाई हैं, बाक़ी सब मुसलमान हैं. कप्तान इंज़माम उल हक़ सीरीज़ शुरू होने से पहले से कह रहे हैं कि दानिश उनका तुरुप का इक्का है, दानिश ने मोहाली टेस्ट में 6 विकेट लेकर ये साबित भी किया. अच्छे प्रदर्शन का दबाव कहें या दानिश का अपने धर्म से लगाव, वो जिस शहर में जा रहे हैं वहाँ के बड़े मंदिर के दर्शन ज़रूर कर रहे हैं. मोहाली के बाद कोलकाता में भी दानिश ने काली माता के मंदिर में जाकर पूजा की. ख़बर है कि दानिश काशी भी जाना चाहते हैं और उनकी इच्छा है कि वो पाकिस्तान लौटने से पहले गंगा में एक डुबकी भी लगा लें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||