BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
422 रन की चुनौती का ज़ोरदार जवाब

राहुल द्रविड़ और दिनेश कार्तिक
द्रविड़ और कार्तिक ने 167 रन की साझेदारी की
कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 422 रन का लक्ष्य रखा है.

चौथे दिन राहुल द्रविड़ के शानदार शतक की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 407 रन बना कर घोषित कर दी. जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने 1 विकेट पर 95 रन बना लिए थे.

चौथे दिन जब पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो ईडन गार्डन्स पर सन्नाटा छा गया, लग ही नहीं रहा था कि मैदान में 50-60 हज़ार दर्शक मौजूद हैं.

पहली पारी में नाकाम रहे शाहिद अफ़रीदी दूसरी पारी में जम कर हाथ दिखा रहे थे.

वो 59 गेंदों में धुआँधार 59 रन बना चुके थे और और उनका साथ निभा रहे थे दूसरे सलामी बल्लेबाज़ तौफ़ीक उमर.

 मेरा मानना है कि ये एक बहुत बढ़िया टेस्ट मैच रहा है, कभी वो आगे रहे तो कभी हम आगे. कल पाँचवें दिन तीनों में से कोई भी नतीजा संभव है, यानि भारत भी जीत सकता है, पाकिस्तान भी और ड्रॉ भी हो सकता है.
राहुल द्रविड़

भारतीय दर्शकों को जैसा साँप सूँघ गया था लेकिन तभी स्टेडियम गूँज उठा और चारों तरफ़ भारतीय झंडे दिखाई देने लगे.

अनिल कुंबले ने जाल बिछाया जिसमें शाहिद अफ़रीदी फँस ही गए.

कुंबले की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में वो शॉर्ट फ़ाइन लेग पर खड़े गांगुली को कैच दे बैठे.

फिर तौफ़ीक़ उमर का साथ देने आए उपकप्तान यूनुस ख़ान और बचा हुआ समय बिना किसी नुकसान के निकल गया.

तो चौथे दिन पाकिस्तान के सामने जीत के लिए लक्ष्य है 422 का जिसमें से 95 वो एक विकेट खो कर बना चुका है.

भारत के उपकप्तान राहुल द्रविड़ कहते हैं, "अफ़रीदी ने जैसी बल्लेबाज़ी की, उसके सामने तो कोई भी लक्ष्य कम लगेगा."

वो कहते हैं, "मेरा मानना है कि ये एक बहुत बढ़िया टेस्ट मैच रहा है, कभी वो आगे रहे तो कभी हम आगे. कल पाँचवें दिन तीनों में से कोई भी नतीजा संभव है, यानि भारत भी जीत सकता है, पाकिस्तान भी और ड्रॉ भी हो सकता है."

पाकिस्तान को उम्मीद

लेकिन भारत की दूसरी पारी में तीन विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद समी ने बीबीसी को बताया कि कल उनकी जीत की पूरी संभावना है.

उन्होंने कहा, "विकेट से गेंदबाज़ों को कोई मदद नहीं मिल रही है और हमारे बल्लेबाज़ों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए."

तो क्या मैच के चौथे और पाँचवें दिन ईडन गार्डन्स की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की परंपरा इस बार टूटने जा रही है, राहुल द्रविड मानते हैं कि भले ही आज विकेट से उनके गेंदबाज़ों को मदद न मिली हो लेकिन कल एक नया दिन होगा.

वो कहते हैं, "आज इतना घुमाव नहीं था लेकिन कल ज़रूर पिच पर गढ्ढे होंगे और गेंद भी पुरानी हो जाएगी तो उसे घूमना चाहिए. हमारे पास दो अच्छे स्पिनर भी हैं तो कल दोनों टीमें जीतने की कोशिश करेंगी."

द्रविड का एक और रिकॉर्ड

वहीं आज भारतीय टेस्ट इतिहास में छठी बार किसी बल्लेबाज़ ने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए.

 विकेट से गेंदबाज़ों को कोई मदद नहीं मिल रही है और हमारे बल्लेबाज़ों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
मोहम्मद समी

और ये दूसरी बार है जब उपकप्तान राहुल द्रविड़ ने ऐसा किया है.

इससे पहले 1998-99 में वो न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैमिल्टन में ये कारनामा कर चुके हैं.

तब वो विजय हज़ारे और सुनील गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज़ बने थे.

द्रविड ने आज 282 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली और मैच में वापस आने के पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

मोहम्मद समी ने भी माना कि द्रविड भारत के बाक़ी बल्लेबाज़ों से अलग हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया, द्रविड तकनीकी रूप से ठोस हैं, और अपना समय लेकर आराम से खेलते हैं. उनमें सब्र भी बहुत है क्योंकि वो बुरी गेंद का इंतज़ार करते हैं.

कार्तिक का कमाल

आज द्रविड़ का अच्छा साथ निभाया विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 93 रन बनाकर.

पहली पारी में भी उन्होंने 28 रन बनाए थे लेकिन बदक़िस्मती से वो रन आउट हो गए थे.

अंत में इरफ़ान पठान ने 30 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम का स्कोर 9 विकेट पर 407 तक पहुँचाया.

और तभी कप्तान सौरभ गांगुली ने पारी समाप्त घोषित कर दी और पाकिस्तान को 422 रन का लक्ष्य दिया लेकिन अब शायद भारत को ये लक्ष्य कम लग रहा हो.

लक्ष्मण घायल

वैसे तो पाकिस्तान के लिए दानिश कनेरिया, मोहम्मद समी और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने 3-3 विकेट लिए लेकिन आज वो भारतीय बल्लेबाज़ों को ज़्यादा परेशान नहीं कर पाए.

News image
अफ़रीदी ने पाकिस्तानी पारी को आधार दिया

समी ने बीच बीच में कुछ अच्छी फ़ॉर्म दिखाई और ख़ास तौर पर लक्ष्मण को अपनी बाउंसरों से परेशान किया.
एक बाउंसर तो लक्षमण की आँख के ऊपर लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पैवेलियन भी लौटना पड़ा लेकिन बाद में वो वापस आए और 24 रन पर आउट हुए.

समी ने कहा कि उन्होंने तो बस एक शॉर्ट पिच बॉल डाली थी और क्रिकेट में ऐसा होता रहता है.

बकनर सम्मानित

अपने सौवों मैच में अंपायरिंग कर रहे स्टीव बकनर को आज आईसीसी अध्यक्ष एहसान मानी ने गोल्डन बेल्स पुरस्कार से सम्मानित किया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान भी कोलकाता पहुँचे हुए हैं - आख़िरी दिन मैच का दिलचस्प क्लाइमेक्स देखने की इच्छा लिए.

और जिस तरह उनके बल्लेबाज़ मोर्चा सँभाले हुए हैं, लगता है उनकी ये इच्छा पूरी होने जा रही है.

सचिनसचिन के दस हज़ार
सिर्फ़ पाँच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाए हैं.
स्टीव बकनरअंपायर का शतक
बल्लेबाज़ों का शतक बनता रहा है लेकिन पहली बार एक अंपायर ने लगाया शतक.
कुंबलेकुंबले के 450 विकेट
अनिल कुंबले मोहाली टेस्ट में 450 विकेट लेनेवाले दुनिया के पाँचवें गेंदबाज़ बने.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>