|
योहाना और यूनिस ने जमाया शतक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों यूनिस ख़ान और युसूफ़ योहाना ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना शतक पूरा किया. पाकिस्तान के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों ने पारी को संभाल लिया, दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय योहाना 101 और यूनिस 108 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. पाकिस्तान का कुल स्कोर दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 273 रन है, भारत ने अपनी पहली पारी 407 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ शाहिद आफ़रिदी ने शुरू से ही आक्रामक खेल खेलते हुए 29 रन बनाए, उन्हें इरफ़ान पठान की गेंद पर सचिन ने कैच कर लिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज़ तौफ़ीक उमर का विकेट बालाजी के हाथ लगा, हरभजन ने उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इन दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का विकेट लंच से पहले गिरा, उसके बाद भारतीय गेंदबाज़ तीसरे विकेट के लिए तरसते रह गए. योहाना और यूनिस ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 203 रन की साझीदारी की है और विकेट पर बने हुए हैं. भारतीय पारी इससे पहले भारत की ओर से गुरूवार को इरफ़ान पठान और कार्तिक ने बल्लेबाज़ी शुरू की लेकिन कार्तिक जल्दी ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. कार्तिक ने दानिश कनेरिया की गेंद पर रन लेने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही मोहम्मद ख़लील ने उन्हें रन आउट कर दिया. कार्तिक ने इस पारी में कुल 28 रन बनाए. इस तरह मैच दूसरे दिन के शुरू में ही भारत का स्कोर हो गया सात विकेट पर 345 रन. ताज़ा समाचार मिलने तक इरफ़ान पठान और लक्ष्मीपति बालाजी क्रीज़ पर डटे लेकिन उनकी जोड़ी भी नहीं चल सकी. पाकिस्तान गेंदबाज़ शाहिद आफ़रीदी ने थोड़ी ही देर बाद बालाजी को भी पवेलियन भेज दिया. आफ़रीदी ने बालाजी के विकेट ही उड़ा दिए. बालाजी ने तीन रन बनाए. तब तक भारत का स्कोर था आठ विकेट पर 357 रन. ये झटके यहीं नहीं रुके और इरफ़ान पठान भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इरफ़ान पठान को दानिश कनेरिया की गेंद पर यूनुस ख़ान ने कैच लपककर आउट किया. इरफ़ान सिर्फ़ आट रन ही बना सके. उनके बाद हरभजन सिंह और अनिल कुंबले क्रीज़ पर थे लेकिन यह जोड़ी भी नहीं टिक सकी और हरभजन सिंह सिर्फ़ 27 के निजी स्कोर पर अब्दुर्रज्जाक की गेंद पर आउट हो गए. कुंबले 21 के स्कोर पर नाबाद रहे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||