BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 मार्च, 2005 को 18:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूनिस के विकेट से मुड़ा रूख़: गांगुली
News image
गांगुली ने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज़्यादा महत्वपूर्ण है टीम की जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि कोलकाता टेस्ट के अंतिम दिन पहली गेंद पर यूनिस ख़ान के आउट होते ही भारत की जीत का रास्ता साफ़ हो गया था.

पाकिस्तान की टीम को पहली बार कोलकाता में टेस्ट मैच में हराने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांगुली ने कहा, "मैं समझता हूँ यूनिस को पहली ही गेंद पर आउट करना मैच का टर्निगं प्वाइंट साबित हुआ. इसके चलते हम पाकिस्तान पर दबाव डाल सके."

पहली पारी में शतक ठोंकने वाले यूनिस को अनिल कुंबले की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टंप्ड आउट किया.

उसके बाद कुंबले की गेंदों को खेलने में नाकाम रही पाकिस्तानी टीम 226 रन पर सिमट गई और मैच 195 रन के विशाल अंतर से भारत की झोली में चला गया.

 मैं नहीं समझता हूँ कुंबले की गेंदबाज़ी पर मेरी या किसी अन्य की प्रतिक्रिया की ज़रूरत है. वो 500 विकेट के आंकड़े के क़रीब हैं और मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं.
सौरभ गांगुली

गांगुली ने कहा, "मोहाली में पहले टेस्ट के निराशाजनक रूप से अनिर्णित रहने के बाद यह जीत बहुत ही ज़बरदस्त है."

दूसरी पारी में सात और पूरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले कुंबले की तारीफ़ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, "ऐसी अच्छी पिच पर खेलते हुए आपको पता होता है कि मैच पाँचवें दिन तक चलेगा. हमें पता था कि पाँचवें दिन बल्लेबाज़ी आसान नहीं होगी, और कुंबले ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की."

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता हूँ कुंबले की गेंदबाज़ी पर मेरी या किसी अन्य की प्रतिक्रिया की ज़रूरत है. वो 500 विकेट के आंकड़े के क़रीब हैं और मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं."

गांगुली ने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ़ की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>