|
यूनिस के विकेट से मुड़ा रूख़: गांगुली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि कोलकाता टेस्ट के अंतिम दिन पहली गेंद पर यूनिस ख़ान के आउट होते ही भारत की जीत का रास्ता साफ़ हो गया था. पाकिस्तान की टीम को पहली बार कोलकाता में टेस्ट मैच में हराने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांगुली ने कहा, "मैं समझता हूँ यूनिस को पहली ही गेंद पर आउट करना मैच का टर्निगं प्वाइंट साबित हुआ. इसके चलते हम पाकिस्तान पर दबाव डाल सके." पहली पारी में शतक ठोंकने वाले यूनिस को अनिल कुंबले की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टंप्ड आउट किया. उसके बाद कुंबले की गेंदों को खेलने में नाकाम रही पाकिस्तानी टीम 226 रन पर सिमट गई और मैच 195 रन के विशाल अंतर से भारत की झोली में चला गया. गांगुली ने कहा, "मोहाली में पहले टेस्ट के निराशाजनक रूप से अनिर्णित रहने के बाद यह जीत बहुत ही ज़बरदस्त है." दूसरी पारी में सात और पूरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले कुंबले की तारीफ़ करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, "ऐसी अच्छी पिच पर खेलते हुए आपको पता होता है कि मैच पाँचवें दिन तक चलेगा. हमें पता था कि पाँचवें दिन बल्लेबाज़ी आसान नहीं होगी, और कुंबले ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की." उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता हूँ कुंबले की गेंदबाज़ी पर मेरी या किसी अन्य की प्रतिक्रिया की ज़रूरत है. वो 500 विकेट के आंकड़े के क़रीब हैं और मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं." गांगुली ने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ़ की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||