BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 जुलाई, 2005 को 19:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली के लिए मुश्किल समय
सौरभ गांगुली
गांगुली पर इस साल अप्रैल में भारतीय टीम की धीमी गेंदबाज़ी के कारण प्रतिबंध लगाया गया था
लगता नहीं कि सौरभ गांगुली के लिए श्रीलंका में होनेवाली त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले अपने ऊपर लगी पाबंदी हटवा सकना आसान होगा.

दक्षिण अफ़्रीका के एक न्यायाधीश ने गांगुली पर छह एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलने पर लगी पाबंदी के ख़िलाफ़ दायर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की दूसरी अपील पर अंतिम सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख़ तय की है.

न्यायाधीश इस सुनवाई में सामने आई दलीलों के बाद ही कोई फ़ैसला करेंगे जिसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं है.

लेकिन मुश्किल ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इसके अगले ही दिन यानी 23 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर रवाना होना है.

न्यायाधीश ऐल्बी सैक्स ने कहा,"मैं फ़ैसले की कोई तारीख़ नहीं बता सकता, बस इतना कह सकता हूँ कि मैं तेज़ी से काम करता हूँ".

प्रतिबंध

 हम नहीं कह सकते कि गांगुली श्रीलंका दौरे पर जा पाएँगे कि नहीं
गौतम दासगुप्ता, भारतीय क्रिकेट बोर्ड

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अप्रैल महीने में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक मैच में भारतीय टीम की धीमी गेंदबाज़ी के कारण मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने गांगुली पर छह मैच खेलने का प्रतिबंध लगा दिया था.

प्रतिबंध के कारण गांगुली को इससे पहले पाकिस्तान के विरूद्ध खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम से हाथ धोना पड़ा है और अभी उनपर और चार मैचों के लिए प्रतिबंध लागू है.

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी गौतम दासगुप्ता ने कहा है कि त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन बंगलौर में 18 जुलाई को किया जाएगा.

गौतम दासगुप्ता ने कहा,"हम नहीं कह सकते कि गांगुली श्रीलंका दौरे पर जा पाएँगे कि नहीं".

ऐसी संभावना है कि अगर गांगुली श्रीलंका नहीं जा पाते तो भारतीय दल के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी राहुल द्रविड़ को सौंपी जाएगी.

श्रीलंका में तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता 30 जुलाई से शुरू हो रही है जिसमें तीसरी टीम वेस्ट इंडीज़ है.

पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना है. फ़ाइनल नौ अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>