|
गांगुली नहीं खेलेंगे कानपुर वनडे में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कानपुर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पाँचवे वनडे मैच में सौरभ गांगुली नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव एसके नायर ने कहा है, "टीम की घोषणा कर दी गई है और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा, कानपुर वनडे में राहुल द्रविड़ भारत की कप्तानी करेंगे. " धीमे दर से गेंदबाज़ी के लिए भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली को ज़िम्मेदार ठहराते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने उन्हें अगले छह मैच खेलने से रोक दिया था. लेकिन बाद में आईसीसी ने गांगुली को राहत देते हुए घोषणा की थी कि जब तक उनकी अपील पर फ़ैसला नहीं हो जाता तब तक वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव का कहना है कि अब मैच में 24 घंटे से कम समय रह गया है इसलिए "प्राथमिकता ये है कि खिलाड़ी अपने खेल और ख़ास तौर पर अगले मैच पर ध्यान दें इसीलिए हम टीम में बदलाव नहीं कर रहे हैं." एसके नायर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि इस फ़ैसले के बारे में गांगुली को बता दिया गया है और उन्होंने बोर्ड के निर्णय का आदर करने की बात कही है. लेकिन भारतीय बोर्ड ने दिल्ली में 17 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में गांगुली के खेलने या न खेलने पर कुछ नहीं कहा है. चिंता इस बीच भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि तय समय में न्यूनतम ओवर नहीं फेंक पाने के लिए अकेले गांगुली ज़िम्मेदार नहीं हैं, यह पूरी टीम की ज़िम्मेदारी है. द्रविड़ ने कहा कि पूरी टीम को इस समस्या का उपाय निकालना पड़ेगा ताकि आगे चलकर कोई समस्या खड़ी न हो. कप्तान गांगुली के बिना ही भारतीय टीम ने गुरूवार को हमेशा की तरह अभ्यास किया, वनडे सीरिज़ के 2-2 से बराबर होने के बाद भारतीय टीम चाहती है कि वह हर हाल में कानपुर का मैच जीत ले. तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पहले ही एक-एक से बराबर हो चुकी है, भारत ने पहले दो वनडे मैच जीते थे जबकि पाकिस्तान ने जमशेदपुर और अहमदाबाद में खेले गए मैच जीते हैं. पाँचवा मैच कानपुर में शुक्रवार को और छठा मैच 17 अप्रैल को दिल्ली में होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||