|
मैच के बाद कमाई भी गई गांगुली की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के हाथ से जमशेदपुर मैच तो निकला ही अब उन्हें अपनी मैच की कमाई से भी हाथ धोना पड़ेगा. भारतीय क्रिकेट टीम के एक अधिकारी के अनुसार उन्हें ये जुर्माना पाकिस्तान के विरूद्ध हुए तीसरे मैच में भारत की धीमी गेंदबाज़ी के कारण देना पड़ेगा. इस मैच में भारत ने पहले खेल रही पाकिस्तानी टीम को 50 ओवर फेंकने में लगभग आधे घंटे अधिक समय लगाया. अधिकारी ने बताया कि बाद में मैच ख़त्म होने पर मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने गांगुली को बुलाया. उल्लेखनीय है कि सौरभ गांगुली को इससे पहले भी कई बार धीमी गेंदबाज़ी के कारण परेशान होना पड़ा है. पिछले वर्ष नवंबर में कोलकाता में पाकिस्तान के विरूद्ध एक मैच में धीमी गेंदबाज़ी के कारण गांगुली पर दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के समक्ष अपील की जिसके बाद उनपर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया था. कड़ा मुक़ाबला इस बीच सौरभ गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अगले तीन मैचों में मुक़ाबला कड़ा रह सकता है. उन्होंने कहा,"मुक़ाबला काफ़ी कड़ा रहेगा क्योंकि तीनों ही मैदानों की विकेट अच्छी है". गांगुली ने कहा कि इन मैचों के दिन जिसका मनोबल नियंत्रित रहेगा जीत उसी की होगी. श्रृंखला का चौथा मैच 12 अप्रैल को अहमदाबाद में है जिसके बाद 15 अप्रैल को कानपुर और 17 अप्रैल को दिल्ली में अंतिम वन डे खेला जाएगा. भारत ने कोच्चि और विशाखापतनम में पाकिस्तान को हराया था मगर जमशेदपुर में पाकिस्तान ने उसे मात दे दी. वहीं तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबरी पर छूटी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||