|
विशाखापट्नम में किया गया अभ्यास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोच्चि की थकान और विशाखापट्टनम में एक बार फिर तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, और उमस भी वैसी, जैसी कोच्चि में थी. शहर से दूर है स्टेडियम जहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच खेला जाना है. सुबह से ही तेज़ चिलचिलाती धूप में स्टेडियम और पिच को सजाने सँवारने में लगे थे, राज्य क्रिकेट संघ के कार्यकर्ता और स्थानीय आयोजक. सुबह दोनों टीमें अभ्यास के लिए स्टेडियम ग्राउंड पर नहीं बल्कि विशाखापट्टनम पोर्ट ट्रस्ट के ग्राउंड पर जमा हुई और वह भी मात्र डेढ़ घंटे के अभ्यास के लिए. पाकिस्तान की टीम ने केवल बल्लेबाज़ी का अभ्यास किया और दोपहर बाद पिच पर नज़र डालने और थोड़ा बहुत फील्डिंग के अभ्यास के लिए स्टेडियम ग्राउंड पर जाने का मन बनाया. उधर भारत की ओर से भी थोड़ी देर अभ्यास के लिए जुटे खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ नेट्स पर नहीं दिखे. राहुल ने कहा कि इस तरह के मौसम में सहवाग को अभ्यास से विश्राम देने का फैसला किया गया.
बहरहाल, सौरभ गांगुली ने जमकर अभ्यास किया और उनके खराब फॉर्म के बारे में जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो राहुल ने कहा कि टीम को इसकी जरा भी चिंता नहीं है क्योंकि सौरभ का फॉर्म कभी भी वापस आ सकता है. जहाँ तक भारतीय टीम का सवाल है तो राहुल द्रविड़ का कहना था कि टीम वही रहेगी जो कोच्चि में थी लेकिन अंतिम ओवरों में और अधिक तेज़ी से रन बनाने पर ध्यान दिया जाएगा. उधर पाकिस्तान के उप-कप्तान यूनिस खान ने टीम में किसी बदलाव के तो संकेत नहीं दिए लेकिन बल्लेबाज़ी के क्रम में परिवर्तन की बात की. ख़ासकर शाहिद आफरीदी से पारी की शुरूआत कराने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर यूनिस खान ने कह दिया कि इसकी पूरी संभावना है. लेकिन अंतिम फ़ैसला मैच शुरू होने के पहले किया जाएगा. यूनिस स्वयं बीमार होने के कारण कोच्चि मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन विशाखापट्टनम में उन्होंने अभ्यास भी किया और उम्मीद जताई कि वे जल्द से जल्द फिट हो जाएँगे. लेकिन कल के मैच में खेलेंगे या नहीं यूनिस खान? इस सवाल का कोई साफ जवाब नहीं मिला. और बाकी बचे हुए मैचों के लिए शब्बीर अहमद या शोएब अख़्तर को बुलाए जाने की अफवाहों की जब बात हुई तब पाकिस्तानी उप कप्तान ने उन्हें पनपने का कोई मौका नहीं दिया और कहा कि यह टीम किसी क्लब की टीम तो है नहीं कि एक मैच हार गए तो खिलाड़ियों को बाहर से बुलाया जाए. कुल मिलाकर दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी उत्साहित और ज़ोरदार मुक़ाबले के लिए तैयार दिखे. पाकिस्तानी खिलाड़ी कोच्चि की हार को, एक यादगार जीत पाकर भुलाना चाहते हैं तो भारत के खिलाड़ी अपनी बढ़त को गँवाना नहीं चाहते. इसलिए विशाखापट्टनम के दर्शकों को कल पसीना भले ही बहाना पड़े, अच्छे क्रिकेट का ज़बर्दस्त नज़ारा देखने को ज़रूर मिलेगा, खासकर तब, जब समीक्षकों की राय में इस पिच पर भी रनों की बौछार होने की संभावना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||