|
वन डे टीम से लक्ष्मण-कुंबले बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विरूद्ध खेले जाने वाले पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है जिसमें लक्ष्मण और कुंबले का नाम शामिल नहीं है. छह टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच दो अप्रैल को कोच्चि और दूसरा मैच पाँच अप्रैल को विशाखापत्तनम में खेला जाना है. बंगलौर टेस्ट के पाँचवें दिन चयनकर्ताओं ने 14 सदस्यों वाली टीम घोषित की. लक्ष्मण की टीम से विदाई के पीछे उनके ख़राब फ़ॉर्म को कारण माना जा रहा है मगर कुंबले घुटने की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं. भारत की टेस्ट टीम से गौतम गंभीर और दिनेश कार्तिक को भी वन डे मैचों के लिए जगह नहीं मिली है. वहीं मोहम्मद कैफ़ और दिनेश मोंगिया फिर से टीम में आ गए हैं. दिनेश कार्तिक की जगह विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी अब महेंद्र सिंह ढोनी को दी गई है. वहीं लक्ष्मीपति बालाजी और मुरली कार्तिक भी इस बार वन डे मैचों के लिए टीम में रहेंगे. टीम इस प्रकार हैः सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह ढोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, मुरली कार्तिक, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा और लक्ष्मीपति बालाजी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||