| मैं रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलताः अफ़रीदी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की दूसरी पारी में धुआँधार अर्द्धशतक लगाने वाले शाहिद अफ़रीदी मानते हैं कि मनोरंजक बल्लेबाज़ी के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट पहले नंबर पर हैं जबकि दूसरा नंबर वीरेंदर सहवाग को जाता है. उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश... सवाल – क्या आप मानते हैं कि 58 रन की धुआँधार पारी से आप बंगलौर टेस्ट भारत से दूर ले गए हैं ? जवाब – मेरी तो यही कोशिश थी कि टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हों, क्योंकि मैं पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गया था. उसका मुझे बहुत दुख था, इतनी अच्छी पिच पर मुझे वो मौक़ा गवाँना नहीं चाहिए था. मैं ये चाह रहा था कि हमारी टीम बड़ा स्कोर कर पाए ताकि हम उनको बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा दे सकें. इसीलिए मैं ज़्यादा समय बर्बाद किए बग़ैर जल्दी जल्दी रन बना रहा था. सवाल - क्या आपको पता है कि आप टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ़ से सबसे तेज़ अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं ? 27 गेंदों पर 50 रन बनाने का ये रिकॉर्ड ये पहले यूसुफ़ योहाना के नाम था लेकिन अब 26 गेंदों का ये नया रिकॉर्ड आपके नाम है. जवाब – नहीं, मुझे बिल्कुल पता नहीं था कि ये रिकॉर्ड भी मेरे नाम हो गया है. अब हो गया है तो अल्लाह का शुक्र है कि इसमें भी मेरा नाम आया. लेकिन मैं कभी रिकॉर्ड के बारे में सोच कर नहीं खेलता, अगर कोई रिकॉर्ड अल्लाह ताला की तरफ़ से आ गया तो शुक्र है. सवाल - आपकी टीम ने भारत के सामने 383 का लक्ष्य रखा है, क्या आपको जीत की उम्मीद है ? जवाब - बिल्कुल, ये पिच अब बदल गई है और मेरा मानना है कि हमारे स्पिनर दानिश कनेरिया निर्णायक भूमिका निभाएँगे. इसके अलावा अर्शद ख़ान भी ज़बर्दस्त बोलर हैं. हालाँकि पहली पारी में उन्हें ख़ास सफलता नहीं मिली लेकिन इस पारी में मुझे उनसे बहुत उम्मीद है. मुझे ख़ुद से उम्मीद है कि मैं अहम मोड़ पर सफलता दिलाऊँगा. सवाल – आप अपना नाम आख़िर में ले रहे हैं लेकिन विरोधी बल्लेबाज़ों की जमी हुई जोड़ी तोड़ने के लिए आपके कप्तान आपको याद करते हैं और आपको उनको निराश भी नहीं करते. जवाब – मेरी तो क़िस्मत अच्छी है कि बल्लेबाज़ मुझे कम करके आँकने लगते हैं और शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो जाते हैं. मेरी कोशिश है कि अगर मेरे कप्तान मुझे मौक़ा देते हैं तो कुछ करके दिखाऊँ और टीम पर फ़ालतू बोझ न बनूँ. सवाल – धुआँधार बल्लेबाज़ी करने के लिए आप भी मशहूर हैं और वीरेन्दर सहवाग भी, सहवाग अभी नॉट आउट हैं तो क्या उनसे ख़तरा नहीं है ? जवाब – बिल्कुल ख़तरा है. वो जिस तरह का खिलाड़ी है और जिस तरह की फ़ॉर्म में है, उससे ख़तरा तो होना ही चाहिए. वो अच्छा खिलाड़ी है और अच्छे शॉट खेलता है. हमारी भी कोशिश होगी और उनकी भी होगी तो देखते हैं कि किसकी मेहनत रंग लाती है. सवाल – आप ख़ुद को और सहवाग को दुनिया के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज़ों में कहाँ रखते हैं ? जवाब – इस सूची में तो मैं सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को रखता हूँ और फिर दूसरे नंबर पर सहवाग को. और ख़ुद को मैं दसवें नंबर पर रखता हूँ. सवाल – क्या ये कह कर आप अपने साथ ज़्यादती नहीं कर रहे हैं ? जवाब – नहीं, मैं सचमुच अपनेआप को नीचे ही रखता हूँ. मेरे हिसाब से ये सच्चाई है. सवाल - वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी आपके नाम है, इतने लंबे शॉट खेलने की बात, ताक़त और जज़्बा कहाँ से आया ? जवाब – मैंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो आठवें या नौवें नंबर पर ही बल्लेबाज़ी करता था. उस समय तो बस तीन चार ओवर ही मिलते थे बल्लेबाज़ी के लिए और उन ओवरों में बल्ला चलाना होता था. मुझे इस तरह का आक्रामक खेल खेलने में मज़ा आता है. आजकल मैं वनडे में भी सातवें आठवें नंबर पर ही खेलता हूँ और वहाँ भी हिटिंग ही चलती है. असल चीज़ ये है कि मैं अपनी गेंदबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान दे रहा हूँ, ख़ासकर वनडे में और ऐसे में बल्लेबाज़ी चलती है तो वो मेरे लिए बोनस है. सवाल - भारत आकर क्रिकेट खेलना कैसा लगता है ? जवाब – मैंने भारत आकर क्रिकेट खेलने का हमेशा ही मज़ा लिया है. मैं तो भारत दौरे के लिए तरसता हूँ क्योंकि यहाँ दबाव बहुत ज़्यादा होता है और दबाव में मज़ा अलग ही होता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||