BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 मार्च, 2005 को 04:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगलौर टेस्ट रोमांचक दौर में पहुँचा

अफ़रीदी
अफ़रीदी ने आतिशी पारी खेली
भारत और पाकिस्तान के बीच बंगलौर में चल रहा तीसरा टेस्ट मैच सचमुच निर्णायक साबित होने जा रहा है.

पाकिस्तान ने कुल 383 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए भारत ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं.

सोमवार को मैच का आख़िरी दिन है.

भारत की पहली पारी 449 पर समेटने के बाद पाकिस्तान की रणनीति थी अपनी दूसरी पारी में तेज़ गति से रन बनाना और भारत के सामने ऐसा लक्ष्य रखना जो आख़िरी दिन उसकी पहुँच से बाहर हो.

तो उसने अपनी दूसरी पारी 261 रन पर घोषित की और भारत के सामने रखा 383 रन का लक्ष्य.

पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया मानते हैं कि इस लक्ष्य ने ही मैच को रोचक बना दिया है.

वो कहते हैं,"ये एक फ़ाइटिंग टार्गेट है, ऐसा लक्ष्य है जिसे पाने की कोशिश भारत करेगा और हम इसे बचाने के लिए जान लगाएँगे. कल का दिन देखने वाला होगा."

जीतने के लिए खेलेंगे

 द्रविड़ तो दीवार हैं जिसे तोड़ना ही होगा, फिर सचिन और सहवाग भी अच्छी फ़ॉर्म में हैं. यही बल्लेबाज़ हमारे और जीत के बीच में खड़े हैं
दानिश कनेरिया

चौथे दिन 6 ओवर का खेल बाक़ी था जब वीरेन्दर सहवाग और गौतम गंभीर मैदान में उतरे.

दोनों ने बिना कोई ख़तरा मोल लिए 25 रन जोड़े और बाक़ी आख़िरी दिन पर छोड़ दिया.

मध्यक्रम के बल्लेबाज़ वीवीएस लक्षमण कहते हैं कि उनकी टीम इस मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश नहीं करेगी.

उन्होंने कहा,"हम इस मैच को जीतने के लिए खेलेंगे लेकिन अहम ये है कि हमें किस तरह की शुरुआत मिलती है. अभी तक तो सहवाग और गौतम गंभीर हमें अच्छी शुरुआत देते आ रहे हैं इसलिए हम आशावान हैं."

दानिश कनेरिया भी कहते हैं कि उन्हें सबसे ज़्यादा ख़तरा द्रविड, सचिन और सहवाग से ही है.

उन्होंने बताया,"द्रविड़ तो दीवार हैं जिसे तोड़ना ही होगा, फिर सचिन और सहवाग भी अच्छी फ़ॉर्म में हैं. यही बल्लेबाज़ हमारे और जीत के बीच में खड़े हैं."

दानिश कनेरिया को उम्मीद है कि अभी तक गेंदबाज़ी के लिए मुश्किल साबित हो रही पिच भी मैच के आख़िरी दिन उनकी मदद करेगी.

उन्होंने कहा,"अभी तक भले ही विकेट ने गेंदबाज़ों की ज़्यादा मदद न की हो लेकिन पिच ख़राब होनी शुरू हो गई है. वो तो हमारे बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की तभी वो वहाँ टिक पाए. आख़िरी दिन बल्लेबाज़ी मुश्किल होगी."

भारत की पहली पारी

चौथे दिन सुबह भारत की पहली पारी 449 पर ख़त्म हुई.

6 विकेट पर 379 से आगे खेलते हुए भारत के तीन विकेट सिर्फ़ 10 रन जोड़ कर गिर गए.

लेकिन लक्षमण और कुंबले क़रीब डेढ़ घंटे क्रीज़ पर टिके रहे और 116 गेंदों में आख़िरी विकेट के लिए 53 रन जोड़ दिए.

कुंबले ने 22 और लक्ष्मण ने नॉट आउट 79 रन बनाए.

दानिश कनेरिया ने 127 रन दे कर पाँच विकेट लिए.

पाकिस्तान की दूसरी पारी

इसके बाद शाहिद आफ़्रीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत भी धमाकेदार की और तेरहवें ओवर में ही स्कोर 90 तक पहुँच गया.

अफ़रीदी किस मूड में थे, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ़ 26 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिए.

ये टेस्ट मैचों में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ का सबसे तेज़ अर्द्धशतक है.

अफ़रीदी के जाने के बाद पाकिस्तान की रन गति थमी और भारतीय कप्तान ने राहत की साँस ली.

लेकिन यासिर हमीद ने 76, यूनुस ख़ान ने 84 और इंज़माम ने 31 रन बना कर अपनी दूसरी पारी 261 रन पर घोषित की और भारत के सामने रखा 383 रन का लक्ष्य.

चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>