भारत और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम टेस्ट इस समय बंगलौर में चल रहा है. मोहाली में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. कोलकाता में दूसरा टेस्ट भारत ने 195 रन के विशाल अंतर से जीता था.  | एक दिवसीय सिरीज़ 2 अप्रैल - कोच्चि 5 अप्रैल - विशाखापत्तनम 9 अप्रैल - जमशेदपुर 12 अप्रैल - अहमदाबाद 15 अप्रैल - कानपुर 17 अप्रैल - दिल्ली |
इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छह एक दिवसीय मैच भी खेले जाएँगे. पहला वन डे मैच दो अप्रैल को कोच्चि में खेला जाएगा. 17 अप्रैल को दिल्ली में होनेवाले एकदिवसीय मैच को देखने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ विशेष तौर पर भारत जा रहे हैं. |