BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 मार्च, 2005 को 04:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने टेस्ट जीता, सीरीज़ बराबर
पाकिस्तानी टीम
मैच जीत कर पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज़ भी बराबर कर ली
पाकिस्तान ने भारत को तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में 168 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर कर ली है.

मोहाली का पहला टेस्ट ड्रा रहा था जबकि कोलकाता का टेस्ट भारत ने 195 रन से जीता था.

बंगलौर टेस्ट के पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 383 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 214 रन पर ही सिमट गई.

युनिस खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि वीरेंदर सहवाग को मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार दिया गया.

भारत को जीतने के लिए 383 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करने में भारतीय टीम बुरी तरह से पीछे छूट गई.

पाकिस्तान की ओर से शाहिद आफरीदी ने तीन और दानिश कनेरिया ने दो विकेट लिए.

भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाया गौतम गंभीर( 52 ) ने.

पांचवे दिन का खेल शुरु हुआ तो भारत ने बिना किसी विकेट पर 25 रन से आगे खेलना शुरु किया. दोनों सलामी बल्लेबाज़ों सहवाग और गंभीर के बीच 80 रनों की साझेदारी हो चुकी उसी समय वीरेंदर सहवाग रन आउट हो गए.

इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया और हर पांचवें छठे ओवर में भारत के विकेट गिरते रहे.

गौतम गंभीर को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज़ दूसरी पारी में अर्द्धशतक नहीं बना पाया.

राहुल द्रविड़ (16) और सचिन तेंदुलकर (16) ने कोई खास योगदान देना तो दूर रहा, ठीक से जम कर खेल भी नहीं सके.

द्रविड़ को अरशद खान की गेंद पर युनिस खान ने कैच किया. सचिन तेंदुलकर यूं तो एक छोर पर काफी देर तक खड़े रहे लेकिन रन बनाने की गति उनकी बड़ी ही धीमी रही.

अस्सी से अधिक गेंदें खेलकर 16 रन बनाने के बाद उन्हें शाहिद आफरीदी की गेंद पर आसिम कमाल ने कैच कर लिया.

टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर वीवीएस लक्ष्मण का प्रदर्शन और निराशाजनक रहा. उन्हें पांच रनों के निज़ी स्कोर पर शाहिद आफरीदी ने पगबाधा आउट कर दिया.

कप्तान सौरभ गांगुली तो आया राम गया राम की भूमिका में रहे और आते ही दो रन बनाकर चलते बने. उन्हें बोल्ड किया शाहिद आफरीदी ने.

निचले क्रम में सिर्फ अनिल कुंबले ने जम कर पाकिस्तानी गेंदबाज़ो का सामना किया और 37 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.

इरफान पठान शून्य के स्कोर पर आउट हो गए उन्हें अरशद खान की गेंद पर युसुफ योहान्ना ने कैच किया.

विकेटकीपर दिनेश कार्तिक मोहम्मद सामी की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने नौ रन बनाए.

तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 570 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 449 रन बनाए.

पाकिस्तान ने चौथे दिन ताबड़तोड़ 261 रन बनाकर भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य दिया था.

चौथे दिन 6 ओवर का खेल बाक़ी था जब वीरेन्दर सहवाग और गौतम गंभीर मैदान में उतरे.

दोनों ने बिना कोई ख़तरा मोल लिए 25 रन जोड़े और बाक़ी आख़िरी दिन पर छोड़ दिया था.

लेकिन अंतिम दिन भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक और ख़राब रहा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>