|
'भारत-पाकिस्तान सीरिज़ हर वर्ष होगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच अब हर साल क्रिकेट सीरीज़ खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने बीबीसी हिंदी के साथ ख़ास बातचीत में बताया कि इसके बाद भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी. शहरयार ख़ान ने कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे एक सालाना सीरीज़ बनाने पर सहमत हो गए हैं. अब 2006 के शुरू में भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी." उन्होंने कहा, "उससे अगले साल हो सकता है कि हमें एक ब्रेक देना पड़े क्योंकि 2007 में वर्ल्ड कप होना है. और अब तो आईसीसी का क्रिकेट कैलेंडर भी बढ़कर छह साल का होने जा रहा है तो उसमें इस सीरीज़ को जगह देना आसान होगा." अगले साल प्रस्तावित भारत के पाकिस्तान दौरे पर शहरयार ख़ान ने बीबीसी हिंदी को बताया, "हमें अभी तारीख़ों पर फ़ैसला करना है. हमारे खिलाड़ी काफ़ी थके हुए होंगे क्योंकि अभी अभी वो ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं और अब भारत के साथ सीरीज़ खेलने के बाद वो वेस्ट इंडीज़ जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये दौरा अगले साल शुरू में हो सकता है. हम बीसीसीआई को मैचों की तारीख़ों और स्थानों की प्रस्तावित सूची भेज रहे हैं." कप्तान शहरयार ख़ान चाहते हैं कि उनके कप्तान इंज़माम उल हक़ कम से कम अगले वर्ल्ड कप तक टीम की कप्तानी सँभालें. बृहस्पतिवार को ही इंज़माम अपने सौवें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के पाँचवें बल्लेबाज़ बने हैं. शहरयार ने कहा, "मैं चाहता हूँ कि इंज़माम 2007 के वर्ल्ड कप तक कप्तान रहें. वो हमारे अकेले विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और इस खेल को उनसे अच्छा कोई नहीं समझता." "वर्ल्ड कप तक वो 37 साल के हो जाएँगे और उसके बाद हो सकता है वो कप्तानी न कर पाएँ लेकिन मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ के तौर पर उन्हें उसके बाद भी खेलना चाहिए." शहरयार ख़ान ने इस संभावना पर भी आशंका जताई कि वनडे सीरीज़ के लिए रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर फ़िट हो जाएँगे. उन्होंने कहा, "शोएब की कमी हमें खली है लेकिन जब वो फ़िट होंगे तभी वापस आएँगे. उनके भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में खेलने के आसार 100 में से 50 प्रतिशत हैं." "वैसे भी वो हमारे लिए टेस्ट मैचों में ज़्यादा फ़ायदेमंद हैं क्योंकि इतनी दूर से भाग कर आते हैं और इतनी तेज़ गेंद फेंकते हैं कि वो हल्के से भी बल्ले से लगे तो छक्का हो जाता है." द्रविड की तारीफ़ शहरयार ख़ान ने भारत के राहुल द्रविड की तारीफ़ करते हुए कहा कि द्रविड से तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सीखना चाहिए. उन्होंने कहा, पता नहीं द्रविड कैसे दबाव में भी इतने शांत रहते हैं और बिना कोई ख़तरा मोल लिए इतनी आक्रामक बल्लेबाज़ी कर लेते हैं. हमारे लड़कों को उनसे सीखना चाहिए. वो यूनुस ख़ान को कुछ टिप्स दे चुके हैं और हमारे बाक़ी लड़कों को भी सिखाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||