|
इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नैटवेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के पहले एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है. हार्मिसन की हैट्रिक और वार्फ़ की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से भारत की पारी 170 रनों पर ही सिमट गई थी. इंग्लैंड ने अपनी पारी की मज़बूत और संतुलित शुरुआत की और तैंतीसवें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. फ़्लिंटॉफ़ ने शानदार छक्का लगाकर इंग्लैंड को जीत दिलवाई. वीएस सोलंकी ने अपनी टीम के लिए शानदार 52 रन जोड़े. सचिन तेंदुलकर के घायल होने की वजह से उनके बग़ैर ही भारत को खेलना पड़ा. इंग्लैंड की पारी शुरुआती 12 ओवरों में तो इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा था लेकिन 17 ओवरों के बाद उसे दो विकटों का नुक़सान हो चुका था और 28 ओवरों बाद उसका तीसरा विकेट भी गिर गया. तेरहवें ओवर में 63 रनों के योग पर उसे पहला नुकसान हुआ जब ट्रस्कोथिक का विकेट गिरा. बालाजी की गेंद पर युवराज ने ट्रस्कोथिक का कैच लपका और 33 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में सात चौकों की सहायता से ये रन जोड़े. इसके बाद 17वें ओवर में वॉन का भी विकेट गिर गया. इसके बाद सोलंकी ओर स्ट्रॉस ने मिलकर 63 रनों की साझेदारी निभाई. सोलंकी ने 75 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए. सोलंकी को पठान ने एलबीडब्लू बोल्ड किया. इसके बाद स्ट्रॉस और फ़्लिंटऑफ़ ने खेलना शुरु किया. स्ट्रास ने 41 रन बनाए और फ़्लिंटऑफ़ ने 26 रन. तैंतीसवें ओवर में जब जीत के लिए जब इंग्लैंड को छह रनों की ज़रुरत थी तभी फ़्लिंटऑफ़ ने एक शानदार छक्का लगाया और इंग्लैंड पहला एकदिवसीय जीत गया. भारतीय पारी और हार्मिसन की हैट्रिक इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. भारत ने शुरुआत ही ख़राब की और हार्मिसन की हैट्रिक तथा वार्फ़ की अच्छी गेंदों ने भारत को 170 रनों पर समेट दिया था. भारत की पारी 44 वें ओवर में ही सिमट गई थी. हार्मिसन ने 44 वें ओवर में ही कैफ़, बालाजी और नेहरा के विकेट एक के एक बाद लेकर हैट्रिक बनाई. इससे पहले वार्फ़ ने तीन विकेट लिए थे. भारत की ओर से मोहम्मद कैफ़ ने सबसे अधिक 50 रन बनाए. हार्मिसन की हैट्रिक भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही सहवाग आउट हो गए.
सहवाग के आउट होने के बाद कप्तान सौरभ गांगुली ने वीवीएस लक्ष्मण के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बारहवें ओवर में गांगुली भी आउट हो गए. लक्ष्मण और गांगुली स्कोर आगे बढ़ा पाते इससे पहले ही चौदहवें ओवर में लक्ष्मण भी कैट आउट हो गए और फिर द्रविड़ भी पेवेलियन लौट गए. इसके बाद युवराज चार रन ही बना पाए थे कि रन आउट हो गए. मोहम्मद कैफ़ ही एक मात्र बल्लेबाज़ थे जो पचास रन तक पहुँच पाए. भारतीय पारी पहले तो वार्फ़ की गेंदबाज़ी से गड़बड़ाई. उन्होंने तीन अच्छे बल्लेबाज़ों गांगुली, लक्ष्मण और द्रविड़ को पेवेलियन वापस भेजा. तीनों ही बल्लेबाज़ अपना कैच थमा बैठे. गांगुली और लक्ष्मण को जोन्स ने लपका जबकि द्रविड़ का कैच गॉग ने पकड़ा. इंग्लैंड की ओर कमाल किया हार्मिसन ने किया और 44 वें ओवर में उन्होंने हैट्रिक लेकर भारत की पारी को ही समेट दिया. पहले उन्होंने मोहम्मद कैफ़ का विकेट लिया इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने बालाजी को वापस भेजा. इसके बाद आशीष नेहरा मैदान में आए लेकिन उन्हें भी हार्मिसन ने अपनी ही गेंद पर लपक कर पेवेलियन भेज दिया. ख़राब पारी भारत की ख़राब पारी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार खिलाड़ी तो दो अंको तक पहुँच ही नहीं पाए जबकि दो खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए. नौ खिलाड़ी कैट आउट हुए और सिर्फ़ युवराज सिंह ही रन आउट हुए. विकेट कीपर जोन्स ने तीन कैच लपके. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली मैदान में उतरे थे. तीसरे ओवर में गेंद ने सहवाग के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और माइकल वॉन ने मिड ऑन पर उन्हें लपक लिया. गांगुली और लक्ष्मण पारी को संभालने की कोशिश करते हुए 62 रन बना चुके थे लेकिन वार्फ़ की गेंद पर जोन्स ने लपक लिया.
गांगुली ने 31 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 24 रन बनाए. चौदहवें ओवर में एक बार फिर वार्फ़ की गेंद पर जोन्स ने लक्ष्मण को लपक लिया. उस समय लक्ष्मण 35 गेंदों पर चार चौंकों की सहायता से 29 रन बना चुके थे. इसके बाद वार्फ़ की गेंद ने एक और कहर ढाहा और द्रविड़ को गॉग ने लपक लिया. उस समय 16 गेंदों में तीन चौकों की सहायता से वे 13 रन बना चुके थे. 18 ओवरों के बाद ड्रिक्स ब्रेक हुआ और 19वें ओवर में युवराज को जोन्स ने रन आउट कर दिया. रोहन गावस्कर को कॉलिंगवुड ने फ़्लिंटऑफ़ की गेंद पर रन आउट किया. इस समय भारत का स्कोर 138 रन था और 35 ओवरों का खेल हो चुका था. ट्रेंट ब्रिज में साफ़ मौसम में इंग्लैंड के कप्तान वार्फ़ ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. वैसे तो नैटवेस्ट श्रृंखला में केवल तीन ही मैच खेले जाएँगे मगर इसे 10 सितंबर से इंग्लैंड में ही खेली जानेवाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी श्रृंखला के लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. नैटवेस्ट श्रृंखला के मैचों से भारत और इंग्लैंड, दोनों ही टीमें अपने फ़ॉर्म को वापस पाने की कोशिश करेंगी. अभी वन डे क्रिकेट खेलनेवाले देशों की वरीयता सूची में भारत को पाँचवाँ और इंग्लैंड को आठवाँ स्थान मिला हुआ है. भारतीय टीम - वीरेंदर सहवाग, सौरभ गांगुली (कप्तान), वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, रोहन गावस्कर, अनिल कुंबले, लक्ष्मीपति बालाजी, इरफ़ान पठान, आशीष नेहरा. इंग्लैंड टीम - एमई ट्रेस्कोथिक, वीएस सोलंकी, एजे स्ट्रॉस, माइकल वॉन, पीडी कॉलिंगवुड, ए फ़्लिंटॉफ़, जीओ जोंस, एफ़ गाइल्स, एलेक्स वार्फ़, डी गॉग, स्टीव हार्मिसन. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||