BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अगस्त, 2004 को 16:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीसीसीआई ने राइट का कार्यकाल बढ़ाया
जॉन राइट
जॉन राइट 2001 से भारतीय टीम के कोच हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच न्यूज़ीलैंड के जॉन राइट का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है.

कोलकाता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की बैठक में यह फ़ैसला किया गया.

बीसीसीआई की बैठक में टीम के ट्रेनर ग्रेगरी किंग और फ़िजियो एंड्रयू लिपस का अनुबंध 2007 के विश्व कप तक बढ़ाने का भी फ़ैसला किया गया.

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान जॉन राइट पिछले चार साल से भारतीय टीम के कोच का पद भार संभाल रहे हैं.

पहले से ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि राइट का अनुबंध बढ़ा दिया जाएगा.

राइट का अनुबंध सिर्फ़ एक साल बढ़ाए जाने के बारे में बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बताया, "सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि कोई कोच टीम के साथ काम जारी रखना चाहता है या फिर खिलाड़ी कोच के साथ कितना संतुलन बैठा रहे हैं."

राइट के अधीन भारतीय टीम का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है. पिछले साल भारत विश्व कप के फ़ाइनल तक पहुँचा था और टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में उसी की धरती पर मात दी थी.

ग्रेगरी किंग और लिपस का अनुबंध 2007 के विश्व कप तक बढ़ाए जाने के बारे में डालमिया ने कहा कि खिलाड़ियों के हक़ में यह फ़ैसला किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>