|
बीसीसीआई की कमाई में लगेंगे 'चार चाँद' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कहा है कि अगले तीन साल के दौरान क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार से उसकी आमदनी 400 फ़ीसदी बढ़ने की उम्मीद है. कोलकाता में समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ विशेष बातचीत में बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार से होने वाली कमाई में अच्छी ख़ासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इस बार यह क़रीब एक हज़ार करोड़ रुपया हो सकता है." हाल ही में बीसीसीआई ने अगले तीन साल के दौरान भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार को लेकर आवेदन मँगाए हैं. सितंबर 2004 से लेकर अगस्त 2007 के बीच होने वाले मैचों के टेलीविज़न प्रसारण के साथ-साथ रेडियो पर प्रसारण अधिकार के लिए भी आवेदन मँगाए गए हैं. समझौता अगले महीने प्रसार भारती के साथ मैचों के प्रसारण अधिकार का समझौता ख़त्म हो रहा है.
डालमिया ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट के बाज़ार का विस्तार किया है और इसके फ़ायदा आख़िरकार क्रिकेट का ही होना है. अगले तीन सालों के मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए आवेदन जमा करने की आख़िरी तारीख़ 14 अगस्त है और अभी से ही अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों में अधिकार को लेकर मारा-मारी हो रही है. आवेदनों के बारे में विचार विमर्श करने के लिए बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक 16 अगस्त को होगी. वैसे बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में जगमोहन डालमिया का कार्यकाल अगले महीने ख़त्म हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||