|
श्रीलंका ने एशिया कप जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की टीम ने एशिया कप जीत लिया है. श्रीलंका के 228 रनों के जबाव में भारत की टीम सिर्फ़ 203 रन ही बना पाई. सचिन ने सबसे ज़्यादा 74 रन बनाए. सहवाग के जल्दी आउट होने के साथ ही भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. सहवाग ने पाँच, कप्तान गांगुली ने चार, लक्ष्मण ने 12 और द्रविड़ ने 16 रन बनाए. युवराज सिंह आठ और कैफ़ पाँच रन पर ही चलते बने. आख़िर में हरभजन सिंह ने 16 और ज़हीर ख़ान ने 28 रन तो ज़रूर बनाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. श्रीलंका की ओर से चंडाना ने तीन और जयसूर्या ने दो विकेट लिए. वास, ज़ोएसा और दिलशान ने एक-एक विकेट लिए. श्रीलंका की पारी श्रीलंका ने जीत के लिए भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका की ओर से अटापट्टू ने सर्वाधिक 65 रन बनाए.
श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन बनाए. तेज़ रन बनाने की कोशिश में आख़िरी ओवरों में श्रीलंका के विकेट तेज़ी से गिरे. कप्तान अटापट्टू और संगकारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाया. श्रीलंका के कप्तान अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन श्रीलंका की सलामी जोड़ी जयसूर्या और गुणवर्धने ने अच्छी शुरुआत नहीं की. भारत के ख़िलाफ़ पिछले मैच में शतक लगाने वाले जयसूर्या सिर्फ़ 15 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद जल्द ही गुणवर्धने भी आशीष नेहरा का शिकार बन गए. उन्होंने सिर्फ़ आठ रन बनाए. सिर्फ़ 31 रन पर दो विकेट गँवा देने के बाद कप्तान अटापट्टू और संगकारा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने भारतीय गेंदबाज़ों का अच्छा सामना किया और कई बेहतरीन शॉट लगाए. लेकिन पहले अर्धशतक पूरा किया संगकारा ने. और फिर कप्तान अटापट्टू की बारी आई और उन्होंने भी अर्धशतक लगाया.
संगकारा अर्धशतक लगाने के कुछ देर बाद ही वीरेंदर सहवाग की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. संगकारा और अटापट्टू के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई. तेंदुलकर और सहवाग से गेंद कराने का गांगुली का फ़ैसला सही साबित हुआ. दोनों ने न सिर्फ़ रन गति पर नियंत्रण लगाया बल्क विकेट भी चटकाए. श्रीलंका को उस समय तगड़ा झटका लगा जब जयवर्धने बिना कोई रन बनाए सचिन तेंदुलकर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद अटापट्टू भी 65 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए. उसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला ही शुरू हो गया. श्रीलंका की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन ही बना पाई. भारत की ओर से सचिन और पठान ने दो-दो विकेट लिए. नेहरा, हरभजन और सहवाग को एक-एक विकेट मिले. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||