BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने भारत को 12 रनों से हराया
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के 82 रन भारत के काम नहीं आए
द्रविड़ की शानदार पारी के बावजूद श्रीलंका ने भारत को 12 रनों से हरा दिया है. जीत के लिए 283 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम 270 रन ही बना पाई.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 282 रन बनाए थे. श्रीलंका की ओर से संगकारा, जयवर्धने, गुणवर्धने, अटापट्टू और जयंत ने अच्छी पारी खेली.

283 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम पर शुरू से ही दबाव बना रहा. सचिन तेंदुलकर और पार्थिव पटेल को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतारा गया.

लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं रहा और भारत के दो विकेट सिर्फ़ 33 रन पर ही गिर गए. सचिन तेंदुलकर 11 और पार्थिव पटेल सिर्फ़ छह रन बनाकर जोएसा का शिकार बने.

News image
जोएसा ने शुरुआती विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी

तीसरे नंबर पर उतरे वीरेंदर सहवाग ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वे एक बार फिर रन आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान सौरभ गांगुली भी छह रन बनाकर चलते बने. भारत का स्कोर हो गया चार विकेट पर 71 रन. चार में से तीन विकेट जोएसा को मिले.

इसके बाद युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने संभल कर खेलना शुरू किया. दोनों स्कोर को 204 रन तक ले गए. दोनों के बीच 133 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई.

लेकिन युवराज के आउट होने के बाद कैफ़ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा कुछ नहीं कर पाया. द्रविड़ के 82 रन पर आउट होने के बाद तो भारतीय जीत की उम्मीद जाती रही.

श्रीलंका की ओर से जोएसा ने तीन विकेट लिए. वास को दो विकेट मिले. मुरलीधरन और महारूफ़ को एक-एक विकेट मिला.

श्रीलंका की पारी

इससे पहले श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य रखा. श्रीलंका की ओर से जयवर्धने ने 58 और संगकारा ने 57 रन बनाए.

श्रीलंका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 282 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से बालाजी और पठान ने एक-एक विकेट लिए. दो खिलाड़ी रन आउट हुए.

News image
संगकारा ने 57 रन बनाए

संगकारा 57 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए. कप्तान मर्वन अटापट्टू ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन उसके बाद वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए.

गुणवर्धने 49 रन बनाकर रन आउट हुए. समन जयंत 34 रन बनाकर लक्ष्मीपति बालाजी के शिकार बने. जबकि गुणवर्धने को अनिल कुंबले ने रन आउट किया.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान मर्वन अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. बारिश के कारण थोड़ी देर के लिए मैच रोकना भी पड़ा.

ग्रुप बी में भारत और श्रीलंका के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीम भी शामिल हैं.

भारत और श्रीलंका ने अपने-अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात की टीम को हरा दिया था. दो हार के साथ ही यूएई की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>